{"_id":"691bf14b54a163fb270408ae","slug":"gujarat-forest-officer-strangles-wife-and-two-children-hides-bodies-in-pit-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: वन अधिकारी ने पत्नी-बच्चों को मारकर गड्ढे में दफनाया, एक गलती की और खुल गया हत्याओं का राज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: वन अधिकारी ने पत्नी-बच्चों को मारकर गड्ढे में दफनाया, एक गलती की और खुल गया हत्याओं का राज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भावनगर
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:38 AM IST
सार
पुलिस ने बताया कि आरोपी शैलेश एक क्लास वन अधिकारी है और उसने 14 नवंबर को अपने परिवार को लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। खंभला ने अपने परिवार की गुमशुदगी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अपने समुदाय के कुछ प्रभावशाली लोगों से सिफारिश भी लगवाई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात में एक वन विभाग के अधिकारी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर उनके शवों को घर के पास ही गड्ढे में दफना दिया। इसके बाद शातिर अधिकारी ने पुलिस में पत्नी और बच्चों के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि अपनी एक गलती के चलते वन अधिकारी फंस गया और पुलिस को उस पर शक हो गया। जांच में पूरा मामला खुल गया और पुलिस ने गड्ढों में दफनाए गए शवों को भी बरामद कर लिया है।
पत्नी-बच्चों का गला घोंटकर मार डाला
भावनगर पुलिस ने सोमवार को आरोपी वन अधिकारी शैलेश खंभला को गिरफ्तार कर लिया। शैलेश पर अपनी पत्नी नैना (42 वर्षीय) बेटी पुरुथा (13 वर्षीय) और बेटे भव्य (8 साल) की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शैलेश एक क्लास वन अधिकारी है और उसने 14 नवंबर को अपने परिवार को लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। खंभला ने अपने परिवार की गुमशुदगी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अपने समुदाय के कुछ प्रभावशाली लोगों से सिफारिश भी लगवाई। हालांकि पुलिस को उस पर शक हो गया।
ये भी पढ़ें- वर्चुअल आतंक: फरीदाबाद-दिल्ली मॉड्यूल ने व्हाइट कॉलर टेरर का खतरनाक अध्याय खोला, नए मोड़ पर पहुंच चुका आतंकवाद
इस गलती से पुलिस के निशाने पर आया वन अधिकारी
पुलिस ने बताया कि खंभला अपने परिवार को ढूंढने का दबाव तो बना रहा था, लेकिन उसके चेहरे पर किसी तरह का तनाव या गुस्सा नहीं था, जो आमतौर पर लोगों के साथ होता है। इससे पुलिस का खंभला पर शक बढ़ा। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हफ्ते भर पहले खंभला ने अपने घर के पास अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों से एक बड़ा गड्ढा खुदवाया था और फिर उसे भरवा दिया था। शक होने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ उस गड्ढे को फिर से खुदवाया, जिससे खंभला के परिवार के सदस्यों के शव बरामद हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी वन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
पत्नी-बच्चों का गला घोंटकर मार डाला
भावनगर पुलिस ने सोमवार को आरोपी वन अधिकारी शैलेश खंभला को गिरफ्तार कर लिया। शैलेश पर अपनी पत्नी नैना (42 वर्षीय) बेटी पुरुथा (13 वर्षीय) और बेटे भव्य (8 साल) की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शैलेश एक क्लास वन अधिकारी है और उसने 14 नवंबर को अपने परिवार को लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। खंभला ने अपने परिवार की गुमशुदगी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अपने समुदाय के कुछ प्रभावशाली लोगों से सिफारिश भी लगवाई। हालांकि पुलिस को उस पर शक हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- वर्चुअल आतंक: फरीदाबाद-दिल्ली मॉड्यूल ने व्हाइट कॉलर टेरर का खतरनाक अध्याय खोला, नए मोड़ पर पहुंच चुका आतंकवाद
इस गलती से पुलिस के निशाने पर आया वन अधिकारी
पुलिस ने बताया कि खंभला अपने परिवार को ढूंढने का दबाव तो बना रहा था, लेकिन उसके चेहरे पर किसी तरह का तनाव या गुस्सा नहीं था, जो आमतौर पर लोगों के साथ होता है। इससे पुलिस का खंभला पर शक बढ़ा। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हफ्ते भर पहले खंभला ने अपने घर के पास अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों से एक बड़ा गड्ढा खुदवाया था और फिर उसे भरवा दिया था। शक होने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ उस गड्ढे को फिर से खुदवाया, जिससे खंभला के परिवार के सदस्यों के शव बरामद हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी वन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।