{"_id":"691bd2b5a0a315d94f007368","slug":"top-headline-today-important-and-big-news-stories-of-18th-november-2025-updates-on-amar-ujala-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TOP News: शेख हसीना को बांग्लादेश को नहीं सौंपेगा भारत; सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल की खतरनाक साजिश; पढ़ें अहम खबरें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
TOP News: शेख हसीना को बांग्लादेश को नहीं सौंपेगा भारत; सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल की खतरनाक साजिश; पढ़ें अहम खबरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: लव गौर
Updated Tue, 18 Nov 2025 07:28 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
अमर उजाला के टॉप न्यूज के लेख में बात आज (मंगलवार, 18 नवंबर) की अहम खबरों की। सबसे पहले बात बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की। बांग्लादेशी न्यायाधिकरण के फैसले और अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के शेख हसीना को प्रत्यर्पित किए जाने की मांग के बावजूद यह बात तो साफ है कि भारत सरकार ऐसा नहीं करेगी। वहीं दिल्ली में हुए बम धमाके से जुड़ी खतरनाक साजिश सामने आई है। फरीदाबाद-दिल्ली मॉड्यूल से वर्चुअल आतंक का नया अध्याय निकलकर सामने आया है। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति योजना को संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। देश और दुनिया में और क्या-क्या खास है। पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर सभी खबरें...
Trending Videos
शेख हसीना को नहीं सौंपेगा भारत, वह दो आधार...जिनके कारण नहीं हो सकता प्रत्यर्पण
शेख हसीना
- फोटो : एएनआई (फाइल)
बांग्लादेशी न्यायाधिकरण के फैसले और अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के शेख हसीना को प्रत्यर्पित किए जाने की मांग के बावजूद यह बात तो साफ है कि भारत सरकार ऐसा नहीं करेगी। भारत हमेशा से अपने मित्रों के लिए जोखिम उठाता रहा है। बांग्लादेश सरकार के दिसंबर, 2024 में हसीना को सौंपे जाने की मांग के बावजूद भारत ने उन्हें सुरक्षित रखा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
विज्ञापन
फरीदाबाद-दिल्ली मॉड्यूल ने व्हाइट कॉलर टेरर का खतरनाक अध्याय खोला
मोबाइल फोन, लैपटॉप और हाई-प्रोफाइल पेशेवरों की आड़ में पनपता वर्चुअल आतंक
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
इंटरपोल और रैंड कॉरपोरेशन की नवीनतम टेरर बिहेवियर इंटेलिजेंस रिपोर्ट बताती है कि विश्व आतंकवाद नए मोड़ पर पहुंच चुका है। जहां हथियारों और विस्फोटकों के साथ-साथ अब मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल नेटवर्क, एन्क्रिप्टेड चैट और क्लाउड-आधारित कट्टरपंथ प्रशिक्षण सबसे बड़ा हथियार बन चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली धमाका: 68 संदिग्ध मोबाइल फोन, जो ब्लास्ट की जगह के पास थे सक्रिय
दिल्ली में हुए धमाके में जले वाहन
- फोटो : पीटीआई
लाल किला के पास हुए बम धमाके की जांच के दौरान पुलिस को कुछ चौकाने वाले सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि कुल 68 संदिग्ध मोबाइल नंबर सुनहरी बाग पार्किंग और बम धमाके वाली जगह पर एक्टिव थे। यही 68 मोबाइल नंबर अब जांच का केंद्र बन गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इन नंबरों पर पाकिस्तान और तुर्किये से कॉल आई थीं। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा: उमर ने किया शू-बम से धमाका?
दिल्ली ब्लास्ट में हुआ शू बम का इस्तेमाल
- फोटो : अमर उजाला
लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए बम धमाके की जांच के दौरान एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि जैश से जुड़े फिदायीन हमलावर डॉ. उमर ने शायद 'शू-बम' (जूता बम) का इस्तेमाल कर धमाके को अंजाम दिया है। आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर उमर ने विस्फोट करने के लिए अपने जूते में कोई मैकेनिज्म छिपा रखा था। धमाके के लिए उसने इसी से स्पार्क किया और बम फट गया। पढ़ें पूरी खबर...
Saudi Bus Tragedy: उमरा से लौट रहे परिवार की तीन पीढ़ियां हुईं खत्म
हादसे के शिकार हुए पीड़ित।
- फोटो : पीटीआई
सऊदी अरब के मदीना में एक बस के तेल टैंकर से टकरा जाने के बाद कम से कम 42 भारतीय उमरा जायरीन की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में से अधिकतर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जायरीन थे जो उमरा करने गए थे। इस हादसे में एक ऐसा भी बदनसीब परिवार है। जिसकी तीन पीढ़ियों के 18 सदस्यों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
बिहार के 40% नए विधायकों के पास कॉलेज की डिग्री नहीं
बिहार में मतदान केंद्रों पर वोटिंग की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
बिहार में नवनिर्वाचित विधायकों में से करीब 12 प्रतिशत महिलाएं हैं। पिछले चुनावों की तुलना में महिलाओं के प्रतिनिधित्व में मामूली वृद्धि हुई है, जबकि नई विधानसभा में लगभग 40 प्रतिशत सदस्यों के पास कॉलेज की डिग्री नहीं है। चुनाव लड़ने वाले लगभग 58 प्रतिशत मौजूदा विधायकों ने जीत दर्ज की है। पढ़ें पूरी खबर...
ईरान में अब भारतीयों को वीजा मुक्त यात्रा नहीं
ईरान ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को दी। विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि ईरान ने अब भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-मुक्त यानी बिना वीजा प्रवेश की सुविधा बंद कर दी है। यह नियम 22 नवंबर से लागू हो गया है। ऐसे में अब किसी भी भारतीय को ईरान जाने या रास्ते में ईरान से होकर दूसरे देश जाने (ट्रांजिट) के लिए पहले से वीजा लेना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर...
गाजा के लिए अमेरिका की योजना को UN की मंजूरी
संयुक्त राष्ट्र महासभा
- फोटो : संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा के लिए अमेरिकी योजना को मंजूरी देते हुए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की राह खोल दी। दो साल के इस्राइल-हमास युद्ध के बीच यह कदम युद्धविराम को मजबूती देने वाला माना जा रहा है। प्रस्ताव में ट्रंप की 20-बिंदु योजना और ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के गठन का प्रावधान है, जो 2027 तक सीमा सुरक्षा और क्षेत्र के हथियारमुक्त करने जैसे अहम कार्य संभालेगा। पढ़ें पूरी खबर...
ओडिया: 34 की उम्र में गायक ह्यूमन सागर का निधन
ह्यूमन सागर
- फोटो : एक्स
पिछले काफी दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे ओडिया गायक ह्यूमन सागर अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार शाम 34 साल की उम्र में उनका निधन हो गया और इस खबर ने पूरे ओडिया फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। जिन सुरों ने लाखों दिलों को छुआ, वो सुर हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे कप्तान शुभमन गिल, दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय
शुभमन गिल
- फोटो : BCCI
कप्तान शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। बताया जा रहा है कि वह टीम के साथ बुधवार को गुवाहाटी नहीं जाएंगे। बता दें कि, कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल की गर्दन में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर...