सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Saudi bus accident: About 50 family members of deceased to leave from Hyderabad

सऊदी बस हादसा: नमाज-ए-जनाजा के लिए रवाना होंगे मृतकों के करीब 50 परिजन; खाड़ी देश पहुंची तेलंगाना सरकार की टीम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 18 Nov 2025 01:30 PM IST
सार

सऊदी अरब में हुए दर्दनाक हादसे के मृतकों के करीब पचास परिजन हैदराबाद से नमाज-ए-जनाजा के लिए खाड़ी देश रवाना होंगे। इस बीच, तेलंगाना सरकार की टीम भी सऊदी अरब पहुंच गई है, जो राहत कार्य और नमाज-ए-जनाजा की तैयारियां करेगी। 

विज्ञापन
Saudi bus accident: About 50 family members of deceased to leave from Hyderabad
सऊदी अरब में बस हादसा - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सऊदी अरब में हुए भीषण बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के लगभग 50 परिजन मंगलवार को नमाज-ए-जनाजा के लिए खाड़ी देश रवाना होंगे। नमाज-ए-जनाजा गुरुवार को होने की संभावना है। तेलंगाना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
Trending Videos

 
तेलंगाना सरकार की टीम सऊदी अरब पहुंची
तेलंगाना सरकार की टीम का नेतृत्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन कर रहे हैं। यह टीम राहत कार्य और नमाज-ए-जनाजा की तैयारियां करने के लिए सऊदी अरब पहुंच गई है। हादसे में झुलसकर जिन लोगों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन्हें संरक्षित किया गया है। सऊदी जाने वाले परिजनों का डीएनए परीक्षण किया जाएगा, ताकि शवों की पहचान की जा सके और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: गुजरात के अरावली में एंबुलेंस में लगी आग; नवजात और डॉक्टर सहित चार की मौत

डीएनए मिलान के बाद दिए जाएंगे मृत्यु प्रमाणपत्र: अधिकारी
अधिकारी ने कहा, मृत्यु प्रमाण पत्र तभी दिए जाएंगे जब डीएनए मिलान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सऊदी सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सकती है। इसके अलावा, तेलंगाना सरकार और यात्रा बीमा से मिलने वाली राशि भी अलग होगी। डीएनए मिलान होना कानूनी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। तेलंगाना सरकार का राजस्व विभाग भी परिजनों को जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराएगा।

पांच लाख की आर्थिक सहायता देगी सऊदी सरकार
उन्होंने बताया कि सामूहिक जनाजे की नमाज होने की संभावना है। इस बस दुर्घटना में 42 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, जिनमें से अधिकतर तेलंगाना के थे। हालांकि, हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने सोमवार को मृतकों की संख्या 45 बताई थी। तेलंगाना सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि मृतकों का नमाज-ए-जनाजा सऊदी अरब में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया जाएगा और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed