सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 18th Nov North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: गोवा के वास्को में लूट के दौरान परिवार से मारपीट, जांच जारी; तस्करी मामले में NIA ने चार्जशीट की दायर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: लव गौर Updated Tue, 18 Nov 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
News Updates 18th Nov North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गोवा पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के वास्को शहर में हथियारबंद लुटेरों के एक समूह ने एक परिवार पर उनके फ्लैट में हमला किया और सोने के गहने और नकदी लूट ली। एसपी (दक्षिण) टीकम सिंह वर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि नकाबपोश और हेलमेट पहने सात लोगों के एक गिरोह ने खिड़की की ग्रिल काटकर एक इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित सागर नायक के अपार्टमेंट में घुस गए। एफआईआर में कहा गया है कि हमलावर गोवा के बाहर के लग रहे थे। उन्होंने सागर नायक, उनकी पत्नी, बेटी और उनकी बुजुर्ग मां पर हमला किया और फिर उन्हें बांध दिया। पुलिस ने बताया कि वे फ्लैट के एक लॉकर में रखे सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। सागर नायक फिलहाल वास्को शहर के पास चिकालिम स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
Trending Videos


कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की पत्नी अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बी एम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिद्धारमैया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली में हैं, उन्होंने डॉक्टरों से फोन पर बात की। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की पत्नी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। कांग्रेस विधायक शिवलिंगे गौड़ा, जो उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने अस्पताल गए थे, उन्होंने बताया कि उन्होंने सिद्धारमैया के बेटे और विधान पार्षद यतींद्र सिद्धारमैया से बात की है। गौड़ा ने आगे कहा, "मैंने यतींद्र से बात की। उन्होंने कहा कि अब कोई समस्या नहीं है। उनकी सेहत अच्छी है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

तेलंगाना सरकार ने ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने का फैसला किया

स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों (बीसी) को 42 प्रतिशत आरक्षण देने के अपने कदम को कानूनी अड़चनों का सामना करने के बाद तेलंगाना सरकार ने सोमवार को जल्द ही केवल ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने का फैसला किया और ग्रामीण स्थानीय निकायों के अन्य पदों के लिए चुनाव स्थगित कर दिए।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने केवल ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने का फैसला किया है क्योंकि 15वें वित्त आयोग के तहत स्थानीय निकायों को मिलने वाली धनराशि (लगभग 3,000 करोड़ रुपये) मार्च, 2026 तक समाप्त हो जाएगी।

 

रक्षा सचिव ने मध्य क्षेत्र के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 15-17 नवंबर तक मध्य क्षेत्र के अग्रिम ठिकानों का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्हें रणनीतिक गतिशीलता बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सीमावर्ती बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के परिचालन पहलुओं और प्रगति की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस दौरे ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार, तैयारी बढ़ाने और मजबूत बुनियादी ढांचा विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिथौरागढ़ में, उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और 119 (I) इन्फैंट्री ब्रिगेड ग्रुप के कमांडर ने रक्षा सचिव को महत्वपूर्ण परिचालन मामलों की जानकारी दी। नवीदांग की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने बटालियन कमांडरों और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट हीरक के मुख्य अभियंता के साथ बातचीत की।

सऊदी अरब में हुए हादसे के शिकार व्यक्ति के कर्नाटक स्थित पैतृक निवास पर शोक की लहर

कर्नाटक के हुबली  में 55 वर्षीय अब्दुल गनी शिरहट्टी के घर में उस समय मातम छा गया, जब उनके परिवार को सऊदी अरब के मदीना में बस दुर्घटना में उनकी मृत्यु की खबर मिली। वे उमराह तीर्थयात्रा के लिए मदीना गए थे।

उनके परिवार के अनुसार दुबई के एक होटल में ड्राइवर के रूप में कार्यरत गनी 9 नवंबर को तीर्थयात्रा के लिए सऊदी अरब गए थे। गनी के भतीजे परवेज ने बताया, "मेरे चाचा पिछले बीस साल से दुबई में काम कर रहे थे। उन्होंने रविवार को मुझे फोन किया था। वे उमराह तीर्थयात्रा पर जाना चाहते थे, और दुर्भाग्य से यह घटना घट गई। हमें आज दोपहर उनकी मृत्यु के बारे में पता चला। हैदराबाद में रहने वाले उनके एक दोस्त ने हमें इसकी जानकारी दी क्योंकि उनका परिवार भी तीर्थयात्रा के लिए गया था।"

जैसे ही यह खबर उनके घर पहुंची, रिश्तेदार और पड़ोसी उन्हें ढाढ़स बधाने के लिए दौड़ पड़े। कई लोग इस क्षति से बेहद दुखी थे। यहाँ के गणेशपेठ इलाके में मातम छा गया है और परिवार आगे की जानकारी और उनके पार्थिव शरीर की वापसी का इंतजार कर रहा है। इस बीच, कांग्रेस विधायक अब्बय्या प्रसाद ने गनी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार सऊदी अरब जाकर उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए सभी प्रबंध कर रही है।

 

एअर इंडिया 1 फरवरी से शुरू करेगी दिल्ली-शंघाई उड़ान

एअर इंडिया 1 फरवरी, 2026 से दिल्ली और शंघाई के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगी। एअर इंडिया लगभग छह साल के बाद चीन के लिए सीधी सेवाएं बहाल कर रहा है। एअर इंडिया सप्ताह में चार बार बोइंग 787-8 विमान से यह सेवाएं संचालित करेगी।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने सोमवार को बताया कि दिल्ली-शंघाई (पीवीजी) फ्लाइटों को पुनः शुरू करने के साथ ही कंपनी 2026 में मुंबई और शंघाई के बीच सीधी सेवाएं शुरू करने की भी योजना बना रही है। शंघाई के लिए उड़ान शुरू होने के बाद एअर इंडिया समूह का यह 48वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य होगा। कंपनी ने कहा कि यह सेवाएं हाल के भारत-चीन राजनयिक समझौतों के बाद बहाल हुई हैं।

बेलगावी जू में चार दिनों में 31 काले हिरणों की मौत
बेलगावी के कित्तूर रानी चेन्नम्मा चिड़ियाघर में सोमवार को तीन और काले हिरणों की मौत हो गई। इससे पिछले चार दिनों में मरने वाले काले हिरणों की कुल संख्या 31 हो गई है। चिड़ियाघर के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। चिड़ियाघर में काले हिरणों की संख्या 38 से घटकर अब सिर्फ सात रह गई है।

सूत्रों के बताया कि बृहस्पतिवार को आठ काले हिरणों की मौत हुई थी। इसके बाद शनिवार को 20 काले हिरण मर गए। वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा कि काले हिरणों की मौत जीवाणु संक्रमण के कारण हुई और उन्होंने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। खंड्रे ने कहा, हमने बंगलूरू के बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान से विशेषज्ञ भेजे हैं। हमारे अधिकारी इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए विसरा सैंपल बंगलूरू के बन्नेरघट्टा प्राणी उद्यान को भेजा गया है।

क्वाड़ पावर प्रोजेक्ट की टनल में डंपर में लगी आग, 39 मजदूर बचाए
किश्तवाड़। किश्तवाड़–पाडर मार्ग पर बन रहे क्वाड़ पावर परियोजना में सोमवार दोपहर टनल के अंदर जा रहे एक डंपर वाहन में अचानक आग लग गई। इसके कारण टनल में मौजूद मजदूरों और कर्मचारियों में अफरा–तफरी फैल गई। आग लगने के बाद टनल के भीतर घना धुआं भर गया था। बचाव अभियान चलाकर 39 मजदूरों और कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। साथ ही पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

ई-केवाईसी के चलते एक माह में 27 लाख मनरेगा श्रमिकों के नाम हटाए गए
लिब टेक इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 10 अक्तूबर से 14 नवंबर के बीच भारत में लगभग 27 लाख मनरेगा श्रमिकों के नाम हटाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरावट 1 नवंबर, 2025 से योजना के तहत ई-केवाईसी अनिवार्य होने के साथ ही देखी गई है। इसी अवधि के दौरान इस प्रमुख ग्रामीण आजीविका योजना में लगभग 10.5 लाख श्रमिक जोड़े भी गए। 

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में 3.6 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि मंगलवार तड़के अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया।
एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया। एनसीएस ने X पर पोस्ट किया, "भूकंपीय तीव्रता: 3.6, दिनांक: 18/11/2025 02:07:03 IST, अक्षांश: 28.85 उत्तर, देशांतर: 95.24 पूर्व, गहराई: 10 किमी, स्थान: अपर सियांग, अरुणाचल प्रदेश।"

उथले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंपों से आने वाली भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन का कंपन ज्यादा होता है और इमारतों को अधिक नुकसान होने की संभावना होती है, साथ ही अधिक हताहत भी होते हैं।

इस साल अब तक 255 पाकिस्तानी ड्रोन निष्क्रिय किए गए: बीएसएफ
सीमा सुरक्षा बल, पंजाब फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीएसएफ ने इस साल 255 ड्रोन निष्क्रिय किए हैं, जो हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने आगे कहा कि बीएसएफ ने आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए सीमा पार से तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने बताया कि कोहरे के मौसम में दृश्यता कम हो जाती है, जिसका फायदा तस्कर ड्रोन के ज़रिए उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, "हमने इस समस्या से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। कोहरे के दौरान विशेष निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा और हम नदी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे, जिससे हमारी समग्र निगरानी व्यवस्था मज़बूत होगी।"

उन्होंने यह भी बताया कि बीएसएफ के जवान सीमा पार से ड्रोन से गिराए गए सामान को वापस लेने के लिए सीमावर्ती इलाकों में आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों की ओर जाने वाली सड़कों पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त जांच की जाएगी।  उन्होंने कहा, "अब तक, बीएसएफ ने पाकिस्तान से आने वाले 255 ड्रोनों को निष्क्रिय किया है।" कुछ दिन पहले, बीएसएफ ने कहा था कि उसने 251 ड्रोनों को सफलतापूर्वक रोका है। इस साल 14 नवंबर तक उसने 329 किलोग्राम हेरोइन, 16 किलोग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन), 191 हथियार, 12 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक भी बरामद किए।

बांग्लादेशी लड़की की तस्करी के मामले में NIA ने दायर की चार्जशीट
पूर्वी सीमा पार से ओडिशा में एक नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुल 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित अपनी विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में, एजेंसी ने आरोपियों पर लड़की को नौकरी का झांसा देकर बहकाने और फिर पैसे कमाने के लिए उसे अनैतिक तस्करी में धकेलने का आरोप लगाया है। एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों ने तस्करी के लिए उसके परिवार की खराब आर्थिक स्थिति का फायदा उठाया था, जिससे एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed