सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   upto 890 farmers committed suicide in marathwada during january-october

Maharashtra: मराठवाड़ा में सिर्फ छह महीनों में 537 किसानों ने की खुदकुशी, जानें किस जिले में सर्वाधिक मामले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र)। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 18 Nov 2025 02:55 PM IST
सार

Maharashtra: महाराष्ट्र में बीते दस महीनों में 890 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें से 537 किसानों ने केवल छह महीनों में खुदकुशी की है। राज्य के छत्रपति संभाजीनगर में सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की है। 

विज्ञापन
upto 890 farmers committed suicide in marathwada during january-october
महाराष्ट्र बाढ़ - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में इस साल जनवरी से अक्तूबर तक 899 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें से 537 किसानों ने छह महीनों में आत्महत्या की, जब बाढ़ से उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
Trending Videos


कृषि राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है और योजनाओं व प्रोत्साहनों पर खर्च बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सिर्फ छह महीनों में 537 किसानों ने की आत्महत्या
छत्रपति संभाजीनगर संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़े दिखाते हैं कि मराठवाड़ा में इस साल जनवरी से अक्तूबर तक रिकॉर्ड 899 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें 537 किसानों ने छह महीनों (एक मई से 31 अक्तूबर) में आत्महत्या की, जब भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया था। 

ये भी पढ़ें: सऊदी बस हादसा: नमाज-ए-जनाजा के लिए रवाना होंगे मृतकों के करीब 50 परिजन; खाड़ी देश पहुंची तेलंगाना सरकार की टीम

छत्रपति संभाजीनगर में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की
बीड और छत्रपतिसंभाजीनगर जिलों में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। जिलावार किसानों की आत्महत्या के मामलों को देखें तो छत्रपति संभाजीनगर में रिकॉर्ड 112, जालना में 32, परभरणी में 45, हिंगोली में 33, नांदेड़ में 90, बीड में 108, लातूर में 47 और धराशिव में 70 किसानों ने इन छह महीनों में आत्महत्या की है। 

अत्यधिक बारिश और बढ़ा ने बरपाया कहर
राज्य सरकार ने मराठवाड़ा क्षेत्र के प्रभावित किसानों के लिए लिए 32 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की, जिसमें छत्रपति संभाजीनगर, जालना, नांदेड़, परभरणी, हिंगोली, लातूर, बीड और धराशिव जिले शामिल हैं। अत्यधिक बारिश और बाढ़ के कारण काफी क्षति हुई (20 सितंबर तक दर्ज),  जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 1300 घर क्षतिग्रस्त हुए और 357 मवेशी मारे गए। 

ये भी पढ़ें: गुजरात के अरावली में एंबुलेंस में लगी आग; नवजात और डॉक्टर सहित चार की मौत

किसान नेता ने आत्महत्याओं र दुख जताया
किसान नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी किसानों की आत्महत्याओं पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश के बाद आई बाढ़ और लंबे मानसून ने फलों के बागानों और फसलों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, इस घटनाक्रम ने निसंदेह मराठवाड़ा के किसानों का मनोबल तोड़ा है। शेट्टी ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों को फसलों के नुकसान के लिए वाजिब मुआवजा नहीं मिला। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed