सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CPI(M) to roll out 1,000-km 'Bangla Bachao Yatra' targeting TMC and BJP; reclaim political ground

West Bengal: CPIM शुरू करेगी 'बांग्ला बचाओ यात्रा'; राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश; निशाने पर भाजपा-टीएमसी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 18 Nov 2025 01:34 PM IST
सार

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, इसके सभी दलों की तरफ से अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है। कभी पश्चिम बंगाल में मजबूत रहे वामपंथी दल, जो अब चुनावी प्रासंगिकता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, 'बांग्ला बचाओ यात्रा' शुरू करने वाला है। उसे उम्मीद है कि अभियान से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आएगी और मतदाताओं के साथ फिर से जुड़ाव होगा।

विज्ञापन
CPI(M) to roll out 1,000-km 'Bangla Bachao Yatra' targeting TMC and BJP; reclaim political ground
चुनाव की तैयारी में जुटी माकपा - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल में अपनी खोई जमीन दोबारा पाने की कोशिश में सीपीआई (एम) ने राज्यभर में एक बड़ी पहल का एलान किया है। पार्टी 29 नवंबर से 17 दिसंबर तक 1,000 किलोमीटर लंबी 'बंगला बचाओ यात्रा' निकालेगी। इस यात्रा का दावा है कि यह टीएमसी सरकार की 'लूट, भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक गिरावट' और केंद्र की बीजेपी सरकार की 'जन-विरोधी नीतियों' को उजागर करेगी।
Trending Videos


कहां से कहां तक चलेगी यात्रा?
यात्रा 29 नवंबर को कूचबिहार जिले के तुफानगंज से शुरू होगी और 17 दिसंबर को उत्तर 24 परगना के कमरहाटी में खत्म होगी। इस दौरान यह 11 जिलों और आसपास के इलाकों में 1,000 किमी का सफर तय करेगी। पड़ोसी इलाकों से कई छोटी-छोटी उप-यात्राएं भी मुख्य यात्रा से जुड़ेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - सऊदी बस हादसा: नमाज-ए-जनाजा के लिए रवाना होंगे मृतकों के करीब 50 परिजन; खाड़ी देश पहुंची तेलंगाना सरकार की टीम

क्या मुद्दे उठाएगी माकपा?
पार्टी का कहना है कि यात्रा का रास्ता इस तरह बनाया गया है कि वह हर उस तबके तक पहुंचे जो 'बदइंतजामी से परेशान' है। जिन मुद्दों को खास तौर पर उठाया जाएगा, उनमें ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली, स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था में गिरावट, किसानों और मजदूरों की परेशानी, चाय बागान मजदूरों, बीड़ी मजदूरों और प्रवासी मजदूरों की समस्याएं, गिग वर्करों की बदहाल स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी और ग्रामीण संकट शामिल हैं।

टीएमसी और भाजपा दोनों पर वार
सीपीआई (एम) का आरोप है कि टीएमसी सरकार ने 'लूट, डर और उगाही-आधारित शासन' चलाकर लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। जबकि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों ने 'बेरोजगारी, महंगाई और किसानों-मजदूरों की परेशानी बढ़ाई है।'

'यह सुधार की यात्रा है- सीपीआई (एम)
सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने पत्रकारों से कहा, 'बंगाल सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार और बदहाली की कहानी बना दिया है। दूसरी तरफ केंद्र की नीतियों ने गरीब, किसान और मजदूरों को तबाह कर दिया है। यह यात्रा हमारे हक, सम्मान और लोकतंत्र को बहाल करने का संकल्प है।' उनका कहना है कि यात्रा में उन लोगों की वास्तविक कहानियां सामने लाई जाएंगी जो 'टीएमसी के भ्रष्टाचार और भाजपा की आर्थिक नीतियों के बीच पिस रहे हैं।'

यह भी पढ़ें  - Sugar Production: चीनी उत्पादन ने पकड़ी रफ्तार: 15 नवंबर तक 10.5 लाख टन उत्पादन, पेराई-रिकवरी दोनों में सुधार

क्यों अहम है यह यात्रा?
तीन दशकों तक बंगाल में सत्ता संभालने वाली सीपीआई (एम) पिछले दस वर्षों से लगातार राजनीतिक तौर पर कमजोर हुई है, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली। वहीं 2021 विधानसभा चुनावों में भी खाता नहीं खुला। साल 2011 में वाम मोर्चे का वोट शेयर 39% था, जो 2021 में घटकर लगभग 4.7% रह गया। कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद भी उनका साझा वोट प्रतिशत लगभग 10% पर अटका हुआ है। दूसरी ओर भाजपा अब करीब 39% विपक्षी वोट अपने खाते में रखती है, जिससे बंगाल की राजनीति पूरी तरह दो ध्रुवों, टीएमसी और भाजपा, के बीच सिमट गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed