सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gujarat: PM Modi addresses gathering after launching various development works at Lathi in Amreli.

Gujarat: 'भारत को गंभीरता से सुन रही है दुनिया', PM मोदी ने अमरेली में 48 सौ करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 28 Oct 2024 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार

पीएम मोदी ने आज गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इस दौरान पीएम ने भारत माता सरोवर का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम के साथ गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।

Gujarat: PM Modi addresses gathering after launching various development works at Lathi in Amreli.
गुजरात में पीएम मोदी ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने राज्य के अमेरली जिले के लाठी इलाके में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जिले में भारत माता सरोवर का भी उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ तमाम मंत्री और भाजपा नेता भी मौजूद थे।
loader
Trending Videos

 

भारत को गंभीरता से सुन रही है दुनिया- पीएम मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत को अधिक ध्यान और गंभीरता से सुन रही है। जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने प्रति वर्ष 90,000 भारतीयों को वीजा देने की घोषणा की है, अब कौशल विकास करना हम पर निर्भर है। गुजरात के अमरेली जिले के लाठी में 4,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में रूस के शहर कज़ान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों ने भारत के साथ हाथ मिलाने और इसकी विकास यात्रा में भागीदार बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। 
 
अमरेली बंदरगाहों का विकास किया जाएगा- पीएम
इस दौरान पीएम मोदी ने घोषणा की, कि बंदरगाह आधारित विकास पहल के तहत गुजरात के अमरेली जिले के बंदरगाहों का विकास किया जाएगा। अमरेली जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल प्रबंधन के क्षेत्र में गुजरात के काम ने देश में एक मिसाल कायम की है।जबकि पीएम मोदी से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि, जैसे-जैसे हम विकास कर रहे हैं, विश्व मंच पर भारत का गौरव और प्रभाव बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया भारत की ओर नई उम्मीद और नई दृष्टि से देख रही है। लोगों ने भारत की क्षमता को पहचानना शुरू कर दिया है। आज पूरी दुनिया भारत को गंभीरता और ध्यान से सुनती है और हर कोई भारत में मौजूद संभावनाओं पर चर्चा करता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, हर देश भारत में निवेश की संभावना के बारे में पूछ रहा है।
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed