{"_id":"689dd708aab5c0e3d00efcd4","slug":"gujarat-save-me-message-sent-to-boyfriends-reveals-that-father-and-uncle-killed-girl-for-this-reason-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: 'मुझे बचाओ' प्रेमी को भेजे गए संदेश से हुआ खुलासा, पिता-चाचा ने इस वजह से की थी युवती की हत्या","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: 'मुझे बचाओ' प्रेमी को भेजे गए संदेश से हुआ खुलासा, पिता-चाचा ने इस वजह से की थी युवती की हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 14 Aug 2025 06:01 PM IST
सार
गुजरात के बनासकांठा में एक युवती के मौत के मामले नया मोड़ सामने आया है। दरअसल युवती की मौत प्राकृतिक कारणों से नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई थी। इसका खुलासा तब हुआ, जब युवती की तरफ से प्रेमी को भेजे गए मैसेज में 'मुझे बचाओ' लिखा गया मिला।
विज्ञापन
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के बनासकांठा जिले में एक 18 साल की युवती की संदिग्ध मौत का मामला हॉरर किलिंग में बदल गया। यह मामला तब खुला जब पुलिस को उसके बॉयफ्रेंड को भेजा गया एक डरावना मैसेज मिला, जिसमें युवती ने लिखा था 'मुझे बचाओ'।
यह भी पढ़ें - SIR: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को कांग्रेस ने बताया ठोस और साहसिक, कहा- भारत के संविधान को बरकरार रखा
क्या है पूरा मामला?
दांतिया, थराद की रहने वाली चंद्रिका चौधरी का अपने गांव के हरीश चौधरी से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और उसकी शादी कहीं और करवाना चाहता था। 24 जून की रात चंद्रिका ने हरीश को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा - 'मुझे ले जाओ, नहीं तो परिवार मेरी शादी जबरदस्ती कर देगा। अगर मैं मना करूंगी, तो वे मुझे मार देंगे, बचाओ।' इसके कुछ घंटे बाद चंद्रिका की लाश घर में मिली। शुरुआत में मौत को आत्महत्या या प्राकृतिक मौत बताया गया। परिवार ने तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया और यहां तक कि नजदीकी रिश्तेदारों को भी नहीं बुलाया।
हरीश की पहल और पुलिस जांच
इस घटना के बाद प्रेमी हरीश को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस की तरफ से इस मामले में जांच की गई, तब सामने आया कि चंद्रिका के पिता सेधाभाई पटेल और चाचा शिवाभाई पटेल ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें - Tamil Nadu: स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल द्वारा आयोजित चाय पार्टी में नहीं जाएंगे सीएम, सरकार ने की घोषणा
हत्या की पूरी साजिश और कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, 24 जून की रात उन्होंने तीन चरणों में हत्या की योजना को अंजाम दिया, पहले चंद्रिका को नींद की गोलियां देकर सुलाया गया, फिर गला दबाकर मार डाला और आखिरी में शव को फंदे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। रात में देखने वालों को आत्महत्या का आभास हुआ, लेकिन सुबह परिवार ने कह दिया कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। तकनीकी सबूत और गवाहों के बयान से साफ हुआ कि यह योजनाबद्ध और दिखावटी हत्या थी। थराद थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिता फरार है और उनकी तलाश जारी है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - SIR: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को कांग्रेस ने बताया ठोस और साहसिक, कहा- भारत के संविधान को बरकरार रखा
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला?
दांतिया, थराद की रहने वाली चंद्रिका चौधरी का अपने गांव के हरीश चौधरी से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और उसकी शादी कहीं और करवाना चाहता था। 24 जून की रात चंद्रिका ने हरीश को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा - 'मुझे ले जाओ, नहीं तो परिवार मेरी शादी जबरदस्ती कर देगा। अगर मैं मना करूंगी, तो वे मुझे मार देंगे, बचाओ।' इसके कुछ घंटे बाद चंद्रिका की लाश घर में मिली। शुरुआत में मौत को आत्महत्या या प्राकृतिक मौत बताया गया। परिवार ने तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया और यहां तक कि नजदीकी रिश्तेदारों को भी नहीं बुलाया।
हरीश की पहल और पुलिस जांच
इस घटना के बाद प्रेमी हरीश को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस की तरफ से इस मामले में जांच की गई, तब सामने आया कि चंद्रिका के पिता सेधाभाई पटेल और चाचा शिवाभाई पटेल ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें - Tamil Nadu: स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल द्वारा आयोजित चाय पार्टी में नहीं जाएंगे सीएम, सरकार ने की घोषणा
हत्या की पूरी साजिश और कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, 24 जून की रात उन्होंने तीन चरणों में हत्या की योजना को अंजाम दिया, पहले चंद्रिका को नींद की गोलियां देकर सुलाया गया, फिर गला दबाकर मार डाला और आखिरी में शव को फंदे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। रात में देखने वालों को आत्महत्या का आभास हुआ, लेकिन सुबह परिवार ने कह दिया कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। तकनीकी सबूत और गवाहों के बयान से साफ हुआ कि यह योजनाबद्ध और दिखावटी हत्या थी। थराद थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिता फरार है और उनकी तलाश जारी है।