सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gujarat: 'Save me' message sent to Boyfriends reveals that father and uncle killed girl for this reason

Gujarat: 'मुझे बचाओ' प्रेमी को भेजे गए संदेश से हुआ खुलासा, पिता-चाचा ने इस वजह से की थी युवती की हत्या

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 14 Aug 2025 06:01 PM IST
सार

गुजरात के बनासकांठा में एक युवती के मौत के मामले नया मोड़ सामने आया है। दरअसल युवती की मौत प्राकृतिक कारणों से नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई थी। इसका खुलासा तब हुआ, जब युवती की तरफ से प्रेमी को भेजे गए मैसेज में 'मुझे बचाओ' लिखा गया मिला।

विज्ञापन
Gujarat: 'Save me' message sent to Boyfriends reveals that father and uncle killed girl for this reason
अपराध (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात के बनासकांठा जिले में एक 18 साल की युवती की संदिग्ध मौत का मामला हॉरर किलिंग में बदल गया। यह मामला तब खुला जब पुलिस को उसके बॉयफ्रेंड को भेजा गया एक डरावना मैसेज मिला, जिसमें युवती ने लिखा था 'मुझे बचाओ'।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - SIR: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को कांग्रेस ने बताया ठोस और साहसिक, कहा- भारत के संविधान को बरकरार रखा
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है पूरा मामला?
दांतिया, थराद की रहने वाली चंद्रिका चौधरी का अपने गांव के हरीश चौधरी से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और उसकी शादी कहीं और करवाना चाहता था। 24 जून की रात चंद्रिका ने हरीश को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा - 'मुझे ले जाओ, नहीं तो परिवार मेरी शादी जबरदस्ती कर देगा। अगर मैं मना करूंगी, तो वे मुझे मार देंगे, बचाओ।' इसके कुछ घंटे बाद चंद्रिका की लाश घर में मिली। शुरुआत में मौत को आत्महत्या या प्राकृतिक मौत बताया गया। परिवार ने तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया और यहां तक कि नजदीकी रिश्तेदारों को भी नहीं बुलाया।

हरीश की पहल और पुलिस जांच
इस घटना के बाद प्रेमी हरीश को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस की तरफ से इस मामले में जांच की गई, तब सामने आया कि चंद्रिका के पिता सेधाभाई पटेल और चाचा शिवाभाई पटेल ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें - Tamil Nadu: स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल द्वारा आयोजित चाय पार्टी में नहीं जाएंगे सीएम, सरकार ने की घोषणा

हत्या की पूरी साजिश और कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, 24 जून की रात उन्होंने तीन चरणों में हत्या की योजना को अंजाम दिया, पहले चंद्रिका को नींद की गोलियां देकर सुलाया गया, फिर गला दबाकर मार डाला और आखिरी में शव को फंदे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। रात में देखने वालों को आत्महत्या का आभास हुआ, लेकिन सुबह परिवार ने कह दिया कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। तकनीकी सबूत और गवाहों के बयान से साफ हुआ कि यह योजनाबद्ध और दिखावटी हत्या थी। थराद थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिता फरार है और उनकी तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed