{"_id":"68f87cca814b68af830661aa","slug":"heavy-rains-in-tamil-nadu-schools-and-colleges-closed-in-several-districts-flights-cancelled-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"तमिलनाडु में भारी बारिश: कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद, रद्द हुई उड़ानें; जलाशयों का जलस्तर बढ़ा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तमिलनाडु में भारी बारिश: कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद, रद्द हुई उड़ानें; जलाशयों का जलस्तर बढ़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
तमिलनाडु में उत्तर-पूर्व मानसून के सक्रिय होते ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आठ जिलों में ‘रेड अलर्ट’ और चेन्नई सहित कई इलाकों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

तेज बारिश
- फोटो : अमर उजाला,
विज्ञापन
विस्तार
चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिया है। कई जगहों पर हुई भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। राजधानी चेन्नई में रातभर हुई तेज बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं। राज्य का सबसे बड़ा जलाशय मेट्टूर बांध अपनी पूर्ण जलभराव क्षमता तक पहुंच गया है।
कई जिलों में स्कूल बंद , उड़ाने की गईं रद्द
लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए राज्य प्रशासन ने बुधवार को कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। राज्य के तटीय जिलों में भी भारी वर्षा हुई है। इस बीच हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया कि यात्रियों की अपर्याप्त संख्या के कारण चेन्नई-हैदराबाद उड़ान और कुआलालंपुर से चेन्नई जाने वाली मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तर-पूर्वी मानसून की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और राहत-बचाव कार्यों में लगे रहने के निर्देश दिए।
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब स्पष्ट रूप ले लिया है। यह उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, करैकाल और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ रही है और अगले 24 घंटे में और मजबूत हो सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि विलुपुरम, कड्डलोर, मयिलादुथुरै, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, तंजावुर, पुदुकोट्टई व रामनाथपुरम जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों के साथ पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, कल्लाकुरिची और कन्याकुमारी जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ घोषित किया गया है। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलाधिकारियों से बात कर राहत शिविर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश के चलते सेलम जिले में मेट्टूर बांध (स्टैनली जलाशय) का जलस्तर 120 फीट तक पहुंच गया और बांध से 36,484 क्यूसेक (घन फीट प्रति सेकंड) पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। चेन्नई के प्रमुख जलाशयों की स्थिति इस प्रकार है:

Trending Videos
कई जिलों में स्कूल बंद , उड़ाने की गईं रद्द
लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए राज्य प्रशासन ने बुधवार को कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। राज्य के तटीय जिलों में भी भारी वर्षा हुई है। इस बीच हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया कि यात्रियों की अपर्याप्त संख्या के कारण चेन्नई-हैदराबाद उड़ान और कुआलालंपुर से चेन्नई जाने वाली मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तर-पूर्वी मानसून की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और राहत-बचाव कार्यों में लगे रहने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब स्पष्ट रूप ले लिया है। यह उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, करैकाल और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ रही है और अगले 24 घंटे में और मजबूत हो सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि विलुपुरम, कड्डलोर, मयिलादुथुरै, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, तंजावुर, पुदुकोट्टई व रामनाथपुरम जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों के साथ पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, कल्लाकुरिची और कन्याकुमारी जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ घोषित किया गया है। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलाधिकारियों से बात कर राहत शिविर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश के चलते सेलम जिले में मेट्टूर बांध (स्टैनली जलाशय) का जलस्तर 120 फीट तक पहुंच गया और बांध से 36,484 क्यूसेक (घन फीट प्रति सेकंड) पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। चेन्नई के प्रमुख जलाशयों की स्थिति इस प्रकार है:
- पूंडी जलाशय (35 फीट क्षमता) में 78.49% पानी भरा है।
- चोलावरम (18.86 फीट FRL) में 42.37% जलस्तर है।
- रेड हिल्स (पुझल झील, 21.2 फीट) में 83.18% पानी भरा है।
- चेम्बरमबक्कम डैम (24 फीट) में 77.23% जलस्तर दर्ज किया गया।
- वीरानम और थर्वॉय कांदिगई जलाशय में क्रमशः 77.23% और 86% पानी है।