{"_id":"68babd563d2d81c1d302e7a9","slug":"i-have-the-highest-respect-for-our-police-force-and-its-officers-ajit-pawar-on-videos-reprimanding-ips-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajit Pawar: 'मैं सभी अधिकारियों का सम्मान...', महिला IPS अफसर को फटकार का वीडियो वायरल होने पर बोले अजीत पवार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ajit Pawar: 'मैं सभी अधिकारियों का सम्मान...', महिला IPS अफसर को फटकार का वीडियो वायरल होने पर बोले अजीत पवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 05 Sep 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार
सोलापुर जिले में एक महिला आईपीएस अधिकारी को वीडियो कॉल पर फटकार लगाने के मामले में आलोचना झेल रहे डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना को लेकर सफाई दी है और कहा कि वे सभी अधिकारियों का सम्मान करते हैं।

अजित पवार, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने उस घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे वीडियो कॉल में पर एक महिला आईपीएस अधिकारी को फटकार लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद वे विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'अजित पवार को सरकार में रहने का कोई हक नहीं', IPS को वीडियो कॉल कर फटकार लगाने पर बोले संजय राउत
उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार का ट्वीट
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा 'सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो की ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुआ है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े। मैं अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं जो विशिष्टता और साहस के साथ सेवा करती हैं, का बहुत सम्मान करता हूं और मैं कानून के शासन को सबसे ऊपर रखता हूं। मैं पारदर्शी शासन के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हूं कि रेत खनन समेत हर अवैध गतिविधि से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाए।'
शिवसेना यूबीटी सांसद ने साधा निशाना
शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें सरकार में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। संजय राउत का यह बयान उस वीडियो के सामने आने के बाद आया है, जिसमें अजित पवार एक महिला आईपीएस अधिकारी को वीडियो कॉल पर फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं। यह मामला सोलापुर जिले में अवैध बालू की खुदाई से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें - Maharashtra: जरांगे बोले- 1881 से ही आरक्षण के हकदार थे मराठा; भुजबल पर लगाया OBC नेताओं को दबाने का आरोप
वायरल वीडियो में क्या-क्या?
इस वायरल वीडियों में दिख रहा है कि अजित पवार महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को फोन पर फटकार लगाते हैं। यह फोन कॉल एनसीपी के एक कार्यकर्ता के फोन से किया गया था। IPS अधिकारी शुरुआत में पवार की आवाज नहीं पहचानतीं, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री वीडियो कॉल करते हैं और उनसे कार्रवाई रोकने के लिए कहते हैं। वे उन्हें सख्त लहजे में सवाल करते हैं कि क्या वे उनका चेहरा पहचानती हैं।

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'अजित पवार को सरकार में रहने का कोई हक नहीं', IPS को वीडियो कॉल कर फटकार लगाने पर बोले संजय राउत
विज्ञापन
विज्ञापन
उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार का ट्वीट
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा 'सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो की ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुआ है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े। मैं अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं जो विशिष्टता और साहस के साथ सेवा करती हैं, का बहुत सम्मान करता हूं और मैं कानून के शासन को सबसे ऊपर रखता हूं। मैं पारदर्शी शासन के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हूं कि रेत खनन समेत हर अवैध गतिविधि से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाए।'
सोलापूर जिल्ह्यातील पोलीस अधिकाऱ्यांसोबतच्या संवादाच्या संदर्भात काही व्हिडिओ समाजमाध्यमांवर प्रसारित होत आहेत. मी स्पष्टपणे सांगू इच्छितो की, माझा उद्देश कायद्याच्या अंमलबजावणीमध्ये हस्तक्षेप करण्याचा नव्हता, तर त्या ठिकाणी परिस्थिती शांत रहावी आणि ती अधिक बिघडू नये याची काळजी…
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) September 5, 2025
शिवसेना यूबीटी सांसद ने साधा निशाना
शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें सरकार में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। संजय राउत का यह बयान उस वीडियो के सामने आने के बाद आया है, जिसमें अजित पवार एक महिला आईपीएस अधिकारी को वीडियो कॉल पर फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं। यह मामला सोलापुर जिले में अवैध बालू की खुदाई से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें - Maharashtra: जरांगे बोले- 1881 से ही आरक्षण के हकदार थे मराठा; भुजबल पर लगाया OBC नेताओं को दबाने का आरोप
वायरल वीडियो में क्या-क्या?
इस वायरल वीडियों में दिख रहा है कि अजित पवार महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को फोन पर फटकार लगाते हैं। यह फोन कॉल एनसीपी के एक कार्यकर्ता के फोन से किया गया था। IPS अधिकारी शुरुआत में पवार की आवाज नहीं पहचानतीं, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री वीडियो कॉल करते हैं और उनसे कार्रवाई रोकने के लिए कहते हैं। वे उन्हें सख्त लहजे में सवाल करते हैं कि क्या वे उनका चेहरा पहचानती हैं।