सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   IAF Chief RKS Bhadauria say Rafale aircraft has caused worries in the Chinese camp Border Tension LAC

सीमा पर तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख भदौरिया बोले- 'राफेल से चीनी खेमे में खलबली'

एजेंसी, बंगलूरू Published by: दीप्ति मिश्रा Updated Fri, 05 Feb 2021 02:48 AM IST
विज्ञापन
IAF Chief RKS Bhadauria say Rafale aircraft has caused worries in the Chinese camp   Border Tension LAC
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया - फोटो : ANI
विज्ञापन

वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि राफेल की तैनाती के बाद से चीनी खेमे में खलबली है क्योंकि फ्रांसीसी लड़ाकू विमान के वायुसेना में शामिल होने के तुरंत बाद ही चीन ने पूर्वी लद्दाख के नजदीक अपनी सीमा पर जे-20 लड़ाकू विमान तैनात कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में उत्पन्न हालात को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। जितने सुरक्षा बलों की जरूरत है, हमने वहां तैनाती की है और बाकी सब कुछ वार्ता की प्रगति पर निर्भर करता है। हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। अगर पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू होती है तो यह अच्छा होगा, लेकिन अगर कोई नए हालात उत्पन्न होते हैं तो हम उसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।

पूर्वी लद्दाख में चीनी पक्ष के पीछे हटने की खबरों पर उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष की ओर से हवा में तैनाती के दृष्टिकोण से कुछ कमी आई है लेकिन कुछ अन्य कार्रवाई भी हुई है। इसमें हवाई सुरक्षा क्षमता को मजबूत करना भी शामिल है। इन मोर्चों पर कोई कमी नहीं आई है और इन्हें मजबूत किया गया है। इसे देखते हुए हमने भी अपनी तैनाती बढ़ाई है और मजबूत की है। उन्होंने कहा कि हल्के लड़ाकू विमान तेजस से वायुसेना की स्क्वॉड्रन और मजबूत होगी। अब हम 30 स्क्वॉड्रन की ओर बढ़ रहे हैं। इससे हमारी ताकत में इजाफा होगा।

पूंजीगत खर्च में 20000 करोड़ की बढ़ोतरी बड़ा कदम
उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस महामारी के असर को देखते हुए पूंजीगत खर्च में 20,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी इतना ही अतिरिक्त फंड मुहैया कराया गया था। इससे तीनों सेनाओं को काफी मदद मिली। उन्होंने कहा कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब आम बजट में सुरक्षा बलों को पिछली बार की तुलना में 7.4 फीसदी अधिक रकम मुहैया कराई गई है। इस बार रक्षा क्षेत्र को 3.62 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें पेंशन की रकम शामिल नहीं है। साथ ही नए हथियारों की खरीद के लिए पिछली बार की तुलना में 18 फीसदी अधिक रकम दी गई है। पिछली बार यह 1.13 लाख करोड़ रुपये थी जबकि इस बार 1.35 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed