{"_id":"688c55388f6c94f0190bf2ac","slug":"india-cannot-remain-mute-spectator-as-trump-destroys-institutions-like-wto-says-congress-2025-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tariff: 'ट्रंप WTO को तबाह कर रहे, भारत 'मूकदर्शक' नहीं बना रह सकता', टैरिफ मुद्दे पर भड़की कांग्रेस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tariff: 'ट्रंप WTO को तबाह कर रहे, भारत 'मूकदर्शक' नहीं बना रह सकता', टैरिफ मुद्दे पर भड़की कांग्रेस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 01 Aug 2025 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार
जयराम रमेश ने दावा किया, 'ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के दौरान इसे पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है। नियम-आधारित, बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, जिसमें अमेरिका नेतृत्वकारी भूमिका निभाता था, वह अब समाप्त हो गई है।'

कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मनमानी को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि विश्व व्यापार संगठन (WTO) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जैसी संस्थाओं से भारत के हित जुड़े हैं। ऐसे में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन संस्थाओं को तबाह कर रहे हैं और ऐसे में भारत मूकदर्शक नहीं बना रह सकता।
'अमेरिका की नेतृत्वकारी भूमिका अब खत्म हो गई है'
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भी विश्व व्यापार संगठन (WTO) को भारी नुकसान पहुंचा था। रमेश ने दावा किया, 'ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के दौरान इसे पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है। नियम-आधारित, बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, जिसमें अमेरिका नेतृत्वकारी भूमिका निभाता था, वह अब समाप्त हो गई है।' कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया मंच X पर साझा एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका का दृष्टिकोण द्विपक्षीय बातचीत करना है, लेकिन आखिर में वह एकतरफा निर्णय लेना चाहता है।
'हम सिर्फ नारेबाजी ही करते नहीं रह सकते'
जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने डब्लूटीओ को तबाह कर दिया है और पेरिस जलवायु समझौते और यूनेस्को से भी हट गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, 'ऐसे अंतरराष्ट्रीय समझौतों और संस्थाओं में भारत का बड़ा हित जुड़ा है। हम मूकदर्शक बनकर और सिर्फ नारेबाजी करने से संतुष्ट नहीं रह सकते।' कांग्रेस पार्टी की तरफ से ये टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है, जब गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश जारी कर ट्रंप ने दुनिया के कई देशों के साथ भारत पर भी भारी-भरकम टैरिफ का एलान किया है।
ये भी पढ़ें- Trump Tariffs: व्हाइट हाउस ने ट्रंप टैरिफ की नई सूची जारी की, इसमें भारत भी शामिल; लागू करने की तारीख भी टाली
भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया गया है। साथ ही ट्रंप ने रूस के तेल खरीदने के लिए भारत पर जुर्माना भी लगाया है। हालांकि अभी जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है और अब यह 7 अगस्त से लागू होगा। अमेरिका की टैरिफ घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया में, भारत ने कहा है कि वह राष्ट्रीय हितों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा और टैरिफ के असर की जांच की जा रही है।

Trending Videos
'अमेरिका की नेतृत्वकारी भूमिका अब खत्म हो गई है'
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भी विश्व व्यापार संगठन (WTO) को भारी नुकसान पहुंचा था। रमेश ने दावा किया, 'ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के दौरान इसे पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है। नियम-आधारित, बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, जिसमें अमेरिका नेतृत्वकारी भूमिका निभाता था, वह अब समाप्त हो गई है।' कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया मंच X पर साझा एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका का दृष्टिकोण द्विपक्षीय बातचीत करना है, लेकिन आखिर में वह एकतरफा निर्णय लेना चाहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'हम सिर्फ नारेबाजी ही करते नहीं रह सकते'
जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने डब्लूटीओ को तबाह कर दिया है और पेरिस जलवायु समझौते और यूनेस्को से भी हट गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, 'ऐसे अंतरराष्ट्रीय समझौतों और संस्थाओं में भारत का बड़ा हित जुड़ा है। हम मूकदर्शक बनकर और सिर्फ नारेबाजी करने से संतुष्ट नहीं रह सकते।' कांग्रेस पार्टी की तरफ से ये टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है, जब गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश जारी कर ट्रंप ने दुनिया के कई देशों के साथ भारत पर भी भारी-भरकम टैरिफ का एलान किया है।
ये भी पढ़ें- Trump Tariffs: व्हाइट हाउस ने ट्रंप टैरिफ की नई सूची जारी की, इसमें भारत भी शामिल; लागू करने की तारीख भी टाली
भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया गया है। साथ ही ट्रंप ने रूस के तेल खरीदने के लिए भारत पर जुर्माना भी लगाया है। हालांकि अभी जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है और अब यह 7 अगस्त से लागू होगा। अमेरिका की टैरिफ घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया में, भारत ने कहा है कि वह राष्ट्रीय हितों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा और टैरिफ के असर की जांच की जा रही है।