सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India gears up to host 46th session of WHC, PM Modi may inaugurate key event

WHC: विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र की मेजबानी के लिए तैयार भारत, प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 18 Jul 2024 10:40 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र की मेजबानी के लिए तैयार है, जो पहली बार देश में 21-31 जुलाई तक आयोजित होने वाला है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर सकते हैं। अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

India gears up to host 46th session of WHC, PM Modi may inaugurate key event
विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) का 46वां सत्र भारत में पहली बार 21 जुलाई 31 जुलाई के बीच नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 21 जुलाई को इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
loader
Trending Videos


सत्र से पहले, सरकार ने हाल ही में भारत की सांस्कृतिक विरासत और देश के यूनेस्को विरासत स्थलों पर आधारित कार्यों के साथ एक सार्वजनिक कला परियोजना शुरू की। अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित 46वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक के अनुरूप, कुछ कलाकृतियां और मूर्तियां बिम्बेटका जैसे विश्व धरोहर स्थलों और भारत में प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थलों से प्रेरणा लेंगी और उन्हें प्रस्तावित कलाकृतियों में एक विशेष स्थान देंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत में विश्व धरोहर स्थलों की संख्या 42
वहीं इस मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा कि पिछले सितंबर में 'होयसल के पवित्र समूह' को प्रतिष्ठित सूची में जगह मिलने के साथ ही भारत में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। इन स्थलों में सांस्कृतिक श्रेणी में 34, प्राकृतिक श्रेणी में सात और मिश्रित संपत्ति में एक शामिल है।

ये हैं भारत के प्रमुख विश्व धरोहर स्थल
इनमें दिल्ली में लाल किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुब मीनार, आगरा में ताजमहल, प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर और बिहार में महाबोधि मंदिर, कर्नाटक में होयसल के पवित्र समूह और पश्चिम बंगाल में शांतिनिकेतन शामिल हैं।

दुनिया में भारत पांचवें नंबर पर
वर्तमान में, भारत में दुनिया में (यूनेस्को) स्थलों की छठी सबसे बड़ी संख्या है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पहले दिए गए एक बयान में कहा कि जिन देशों में 42 या उससे अधिक विश्व धरोहर स्थल हैं, उनमें इटली, स्पेन, जर्मनी, चीन और फ्रांस शामिल हैं।

क्या है विश्व धरोहर समिति
विश्व धरोहर समिति विश्व धरोहर सम्मेलन के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार है, विश्व धरोहर कोष के उपयोग को परिभाषित करती है और सदस्य देशों के अनुरोध पर वित्तीय सहायता जारी करती है। यह इस बात पर अंतिम फैसला लेती है कि किसी संपत्ति को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया जाए या नहीं। वहीं विश्व धरोहर समिति खतरे में पड़ी विश्व धरोहरों की सूची में संपत्तियों को शामिल करने या हटाने का भी फैसला लेती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed