{"_id":"69279f061b653ae31805d0b4","slug":"india-indonesia-likely-to-finalize-brahmos-missile-deal-today-defence-ministers-hold-key-talks-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"BrahMos Missile Deal: भारत-इंडोनेशिया के बीच आज तय हो सकता है ब्रह्मोस सौदा; राजनाथ-सजामसोएद्दीन करेंगे वार्ता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BrahMos Missile Deal: भारत-इंडोनेशिया के बीच आज तय हो सकता है ब्रह्मोस सौदा; राजनाथ-सजामसोएद्दीन करेंगे वार्ता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:15 AM IST
सार
भारत और इंडोनेशिया के बीच ब्रह्मोस मिसाइल खरीद पर आज महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है। इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री भारत दौरे पर, राजनाथ सिंह के साथ सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे।
विज्ञापन
सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री सजाफरी सजामसोएद्दीन तीन दिवसीय भारत दौरे पर बुधवार शाम यहां पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को उनके साथ तीसरे भारत-इंडोनेशिया रक्षा मंत्री संवाद की सह अध्यक्षता करेंगे। इंडोनेशिया ने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली खरीदने में खासी दिलचस्पी दिखाई है। दोनों देशों के बीच इस बारे में सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों मंत्री क्षेत्रीय सुरक्षा समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। साथ ही द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गहरा करने पर भी चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक सजामसोएद्दीन के दौरे से ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है। पिछले महीने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस केंद्र में मिसाइलों की पहली खेप रवाना करते समय राजनाथ सिंह ने इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि भारत ने फिलीपीन के साथ ब्रह्मोस का सौदा किया है। आने वाले समय में अन्य देशों के साथ सहयोग की अच्छी संभावनाएं हैं।
ये भी पढ़ें:- BR Gavai Interview: पूर्व चीफ जस्टिस बोले- न्यायिक सक्रियता से डर फैलना गलत; बुलडोजर के मुद्दे पर भी दिया जवाब
रूस की मंजूरी जरूरी
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भी 28 अक्तूबर को अपनी जकार्ता यात्रा के दौरान सजामसोएद्दीन से इस बारे में बातचीत की थी। सूत्रों के मुताबिक भारत ने इंडोनेशिया के सुखोई-27 विमानों को मिसाइलों के साथ एकीकृत करने की पेशकश भी की है। इसके लिए कुछ तकनीकी बदलाव करने पड़ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच ब्रह्मोस मिसाइल सौदे पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।
हालांकि, समझौते पर हस्ताक्षर से पहले, खासकर विमान एकीकरण से जुड़े सौदे के लिए रूस की मंजूरी जरूरी है। इस साल जनवरी में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की भारत यात्रा के दौरान भी दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर बातचीत हुई थी।
Trending Videos
सूत्रों के मुताबिक सजामसोएद्दीन के दौरे से ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है। पिछले महीने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस केंद्र में मिसाइलों की पहली खेप रवाना करते समय राजनाथ सिंह ने इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि भारत ने फिलीपीन के साथ ब्रह्मोस का सौदा किया है। आने वाले समय में अन्य देशों के साथ सहयोग की अच्छी संभावनाएं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- BR Gavai Interview: पूर्व चीफ जस्टिस बोले- न्यायिक सक्रियता से डर फैलना गलत; बुलडोजर के मुद्दे पर भी दिया जवाब
रूस की मंजूरी जरूरी
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भी 28 अक्तूबर को अपनी जकार्ता यात्रा के दौरान सजामसोएद्दीन से इस बारे में बातचीत की थी। सूत्रों के मुताबिक भारत ने इंडोनेशिया के सुखोई-27 विमानों को मिसाइलों के साथ एकीकृत करने की पेशकश भी की है। इसके लिए कुछ तकनीकी बदलाव करने पड़ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच ब्रह्मोस मिसाइल सौदे पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।
हालांकि, समझौते पर हस्ताक्षर से पहले, खासकर विमान एकीकरण से जुड़े सौदे के लिए रूस की मंजूरी जरूरी है। इस साल जनवरी में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की भारत यात्रा के दौरान भी दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर बातचीत हुई थी।