{"_id":"692787c23356f835bb083098","slug":"news-updates-27th-nov-north-east-west-south-india-politics-crime-latest-national-hindi-news-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Updates: एक करोड़ रुपये के ड्रग जब्ती मामले में वांछित गिरफ्तार; मणिपुर में विस्फोट की धमकी देने वाले गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Updates: एक करोड़ रुपये के ड्रग जब्ती मामले में वांछित गिरफ्तार; मणिपुर में विस्फोट की धमकी देने वाले गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में आज एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के अग्रणी निजी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस के अत्याधुनिक ‘इन्फिनिटी कैंपस’ का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री भारत के पहले निजी ऑर्बिटल रॉकेट ‘विक्रम-I’ का अनावरण भी करेंगे।
Trending Videos
‘विक्रम-I’ भारत का पहला निजी ऑर्बिटल रॉकेट होगा, जो छोटे और मध्यम सैटेलाइट्स को धरती की कक्षा में प्रक्षेपित करने में सक्षम है। रॉकेट का नाम वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई के सम्मान में रखा गया है। यह स्काईरूट के गौरवपूर्ण ‘विक्रम लॉन्च व्हीकल सीरीज’ का हिस्सा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंगाल की मौजूदा मतदाता सूची में 26 लाख नाम 2002 की सूची से मेल नहीं खाते: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा मतदाता सूची में करीब 26 लाख मतदाताओं के नाम 2002 की मतदाता सूची से मेल नहीं खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य की नवीनतम मतदाता सूची की तुलना 2002 से 2006 के बीच पिछले एसआईआर अभ्यास के दौरान विभिन्न राज्यों में तैयार की गई सूचियों से करने पर यह विसंगति सामने आई।
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार चल रही एसआईआर प्रक्रिया के तहत बुधवार दोपहर तक पश्चिम बंगाल में छह करोड़ से अधिक गणना फॉर्म डिजिटल कर दिए गए थे। अधिकारी ने बताया, "डिजिटल होने के बाद, इन फॉर्मों को मैपिंग प्रक्रिया के तहत लाया जाता है, जहां उनका पिछले एसआईआर रिकॉर्ड से मिलान किया जाता है। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में लगभग 26 लाख मतदाताओं के नामों का मिलान अभी भी पिछले एसआईआर चक्र के आंकड़ों से नहीं किया जा सका है।"
अमेरिकी एनआरआई ने टीटीडी को दिया नौ करोड़ रुपये का दान
अमेरिका में बसे एम. रामलिंगा राजू ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को नौ करोड़ रुपये का दान दिया है। टीटीडी अध्यक्ष बी. आर. नायडू के अनुसार यह राशि पीएसी-1, पीएसी-2 और पीएसी-3 भवनों के नवीनीकरण के लिए दी गई है। नायडू ने बताया कि राजू इससे पहले 2012 में भी 16 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। योगदान के लिए टीटीडी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए नायडू ने उनके उज्ज्वल भविष्य और भगवान वेंकटेश्वर के आशीर्वाद की कामना की।
अमेरिका में बसे एम. रामलिंगा राजू ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को नौ करोड़ रुपये का दान दिया है। टीटीडी अध्यक्ष बी. आर. नायडू के अनुसार यह राशि पीएसी-1, पीएसी-2 और पीएसी-3 भवनों के नवीनीकरण के लिए दी गई है। नायडू ने बताया कि राजू इससे पहले 2012 में भी 16 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। योगदान के लिए टीटीडी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए नायडू ने उनके उज्ज्वल भविष्य और भगवान वेंकटेश्वर के आशीर्वाद की कामना की।
सेना के उत्तरी कमांडर ने कारगिल सेक्टर में सर्दियों की तैयारियों की समीक्षा की
सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बुधवार को कारगिल सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया और आगामी सर्दियों के मौसम के मद्देनजर उभरते खतरे के परिदृश्य और तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने चुनौतीपूर्ण उच्च ऊंचाई वाले इलाके में सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए द्रास और कारगिल सेक्टरों की अग्रिम चौकियों का दौरा किया।
उत्तरी कमान ने कहा, "उन्हें आगामी सर्दियों के मौसम के मद्देनजर उभरते खतरे की स्थिति और तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।" उन्होंने दौरे की कई तस्वीरें भी साझा कीं। सेना ने कहा कि कमांडर ने सैनिकों के साथ बातचीत की तथा राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में उनकी व्यावसायिकता और अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। पोस्ट में लिखा गया है, "सेना कमांडर ने उन्हें अपने कार्यों के प्रति दृढ़, नवीन और प्रतिबद्ध बने रहने के लिए प्रेरित किया।"
उत्तरी कमान ने कहा, "उन्हें आगामी सर्दियों के मौसम के मद्देनजर उभरते खतरे की स्थिति और तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।" उन्होंने दौरे की कई तस्वीरें भी साझा कीं। सेना ने कहा कि कमांडर ने सैनिकों के साथ बातचीत की तथा राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में उनकी व्यावसायिकता और अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। पोस्ट में लिखा गया है, "सेना कमांडर ने उन्हें अपने कार्यों के प्रति दृढ़, नवीन और प्रतिबद्ध बने रहने के लिए प्रेरित किया।"
राम मंदिर ध्वजारोहण पर पाकिस्तान की आपत्ति को भाजपा का जवाब
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'पाकिस्तान, एक ऐसा देश जहां हिंदुओं और सिखों का कत्लेआम हुआ और यहां तक कि अहमदिया, आगाखानी, शिया, बलूच भी मारे गए, वह देश मानवाधिकारों की बात कर रहा है? वह भी 26/11 को, जिस दिन उन्होंने भारत पर हमले करने के लिए कई आतंकवादी भेजे और 170 बेगुनाह भारतीयों को मार डाला। ऐसी बातें भारत में भी सुनी जाती हैं और ऐसा लगता है कि विपक्ष के कुछ नेता हिंदुत्व, राम मंदिर, भगवान राम के अस्तित्व और ध्वजारोहण के खिलाफ इसी स्क्रिप्ट को फॉलो करते हैं।'
महाराष्ट्र में एक करोड़ रुपये के ड्रग जब्ती मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में आठ महीने पहले एक ड्रग जब्ती के सिलसिले में वांछित आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मार्च में पालघर के बोलिंज इलाके से 1.06 करोड़ रुपये की 324 ग्राम हेरोइन जब्त की थी और फिर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि अजमत आरिफ शेख (25) नामक आरोपी फरार हो गया था। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) संदीप दोईफोडे ने बताया बोलिंज पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज किया था और फरार आरोपी की तलाश शुरू की थी। अधिकारी ने बताया कि शेख, पालघर के विरार इलाके में सैदत्त झुग्गी बस्ती का रहने वाला है, और महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर अक्सर अपनी जगह बदलता रहता था। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने आखिरकार 25 नवंबर को गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड से शेख को पकड़ लिया।
मणिपुर: संगाई टूरिज्म फेस्टिवल में बम विस्फोट की धमकी, तीन आरोपी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने मणिपुर में चल रहे संगाई टूरिज्म फेस्टिवल के दौरान बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के साथ मिलकर बुधवार को एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया और प्रतिबंधित केसीपी (MFL) के तीन सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए 21 से 30 नवंबर तक चलने वाले फेस्टिवल में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट और थौबल जिलों से पकड़ा गया।