{"_id":"6927d407a41d43c57a010fbc","slug":"sonagachi-adult-workers-to-get-special-camp-as-election-commission-moves-to-ease-sir-fears-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIR: सोनागाछी में रहने वाली महिलाओं के लिए विशेष कैंप लगाएगा आयोग, एसआईआर को लेकर चिंताओं के बीच उठाया कदम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
SIR: सोनागाछी में रहने वाली महिलाओं के लिए विशेष कैंप लगाएगा आयोग, एसआईआर को लेकर चिंताओं के बीच उठाया कदम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:01 AM IST
सार
सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को बताया कि इन महिलाओं को अपने परिवार के बारे में भी जानकारी नहीं हैं। इनमें से कई को छोड़ दिया गया तो कई के मां-बाप हैं ही नहीं। ऐसे में इनके द्वारा पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज देना मुश्किल है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जारी डर और आशंका के माहौल के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल के सोनागाछी इलाके में रहने वाली महिलाओं के लिए एक विशेष कैंप लगाने का फैसला किया है। दरअसल सोनागाछी में रहने वाली कई महिलाओं के पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में विभिन्न संगठनों की मांग पर चुनाव आयोग ने इस इलाके के लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए खास कैंप लगाने का फैसला किया है।
सोनागाछी में विशेष कैंप क्यों लगा रहा चुनाव आयोग
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग एसआईआर की प्रक्रिया करा रहा है, लेकिन सोनागाछी इलाके में रहने वाली महिलाएं, जो वेश्यावृत्ति के काम में लगी हैं, उनमें से कई के पास पहचान पत्र मौजूद नहीं हैं। इनके पास साल 2002 से अपने दस्तावेज देने में मुश्किल पेश आ रही है, जो एसआईआर की प्रक्रिया में बेहद जरूरी हैं। इन महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को बताया कि इन महिलाओं को अपने परिवार के बारे में भी जानकारी नहीं हैं। इनमें से कई को छोड़ दिया गया तो कई के मां-बाप हैं ही नहीं। ऐसे में इनके द्वारा पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज देना मुश्किल है।
सामाजिक संगठनों की पहल पर चुनाव आयोग ने उठाया कदम
सामाजिक संगठनों की अपील पर चुनाव आयोग ने सोनागाछी इलाके में ही विशेष कैंप लगाने का फैसला किया है ताकि इन महिलाओं की समस्याओं और आशंकाओं का समाधान किया जा सके। चुनाव आयोग के अधिकारी और बीएलओ निजी तौर पर इस कैंप में शामिल होंगे और महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगे। चुनाव आयोग से अपील करने वाले संगठनों में सोसाइटी फॉर ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड सोशल एक्शन, उषा मल्टीपरपज कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और आमरा पदातिक जैसे संगठन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- खुलासा: नेपाल के मंदिरों और मदरसों से स्लीपर सेल की फंडिंग, सामने आया आतंका का नया मॉड्यूल
सोनागाछी इलाके में वेश्यावृत्ति से जुड़ी करीब 10 हजार महिलाएं हैं, जो एसआईआर को लेकर डरी हुई हैं। पश्चिम बंगाल में एसआईआर का ड्राफ्ट 9 दिसंबर को प्रकाशित होगा और 8 जनवरी तक इस पर दावे और आपत्ति दर्ज कराई जा सकेंगी। 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
Trending Videos
सोनागाछी में विशेष कैंप क्यों लगा रहा चुनाव आयोग
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग एसआईआर की प्रक्रिया करा रहा है, लेकिन सोनागाछी इलाके में रहने वाली महिलाएं, जो वेश्यावृत्ति के काम में लगी हैं, उनमें से कई के पास पहचान पत्र मौजूद नहीं हैं। इनके पास साल 2002 से अपने दस्तावेज देने में मुश्किल पेश आ रही है, जो एसआईआर की प्रक्रिया में बेहद जरूरी हैं। इन महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को बताया कि इन महिलाओं को अपने परिवार के बारे में भी जानकारी नहीं हैं। इनमें से कई को छोड़ दिया गया तो कई के मां-बाप हैं ही नहीं। ऐसे में इनके द्वारा पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज देना मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामाजिक संगठनों की पहल पर चुनाव आयोग ने उठाया कदम
सामाजिक संगठनों की अपील पर चुनाव आयोग ने सोनागाछी इलाके में ही विशेष कैंप लगाने का फैसला किया है ताकि इन महिलाओं की समस्याओं और आशंकाओं का समाधान किया जा सके। चुनाव आयोग के अधिकारी और बीएलओ निजी तौर पर इस कैंप में शामिल होंगे और महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगे। चुनाव आयोग से अपील करने वाले संगठनों में सोसाइटी फॉर ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड सोशल एक्शन, उषा मल्टीपरपज कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और आमरा पदातिक जैसे संगठन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- खुलासा: नेपाल के मंदिरों और मदरसों से स्लीपर सेल की फंडिंग, सामने आया आतंका का नया मॉड्यूल
सोनागाछी इलाके में वेश्यावृत्ति से जुड़ी करीब 10 हजार महिलाएं हैं, जो एसआईआर को लेकर डरी हुई हैं। पश्चिम बंगाल में एसआईआर का ड्राफ्ट 9 दिसंबर को प्रकाशित होगा और 8 जनवरी तक इस पर दावे और आपत्ति दर्ज कराई जा सकेंगी। 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन