Hindi News
›
Video
›
India News
›
Cyclone Senyar Alert: Strong winds will blow at a speed of 100 km, warning of heavy rain in these states.
{"_id":"6927e5abc8b5ae3b120697e4","slug":"cyclone-senyar-alert-strong-winds-will-blow-at-a-speed-of-100-km-warning-of-heavy-rain-in-these-states-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cyclone Senyar Alert: 100 km की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Cyclone Senyar Alert: 100 km की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 27 Nov 2025 11:16 AM IST
Link Copied
सामुद्रिक इलाकों में सक्रिय दो अलग-अलग मौसमी गतिविधियां आने वाले दिनों में देश के दक्षिणी हिस्सों के मौसम को काफी प्रभावित कर सकते हैं। मलक्का जलडमरूमध्य और इसके आसपास बने एक गहरे दबाव (डीप डिप्रेशन) के चक्रवात में बदलने की आशंका है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि यदि यह चक्रवात बनता है, तो इसका नाम सेंयार रखा जाएगा, जिसका अर्थ है ‘शेर’। यह नाम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ओर से सुझाया गया है, जो उत्तरी हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामों में भाग लेने वाले 13 देशों में से एक है।सामान्य तौर पर नवंबर का महीना बंगाल की खाड़ी में चक्रवातों की गतिविधियों के लिए जाना जाता है और इस साल भी वही परिस्थितियां बनती दिख रही हैं। इस समय दो मुख्य मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। पहली, मलक्का जलडमरूमध्य में बना गहरा दबाव और दूसरी, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं दक्षिण श्रीलंका के पास बना कम दबाव का क्षेत्र। इनमें से मलक्का क्षेत्र वाला तंत्र तेजी से मजबूत हो रहा है और चक्रवात सेंयार का रूप ले सकता है। विभाग ने अनुमान लगाया गया है कि यह धीरे-धीरे तीव्र होकर एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इस दौरान 60 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जो समुद्री गतिविधियों को प्रभावित करेंगी और तटीय इलाकों में चेतावनी की स्थिति पैदा कर सकती हैं।
मलक्का जलडमरूमध्य भौगोलिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है, क्योंकि यह अंडमान सागर और दक्षिण चीन सागर को जोड़ता है।मौसम विभाग ने 26 और 27 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहां तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और समुद्र में उथल-पुथल की स्थिति बन सकती है। स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और लोगों को सतर्क रहने का अनुरोध किया है। 28 नवंबर से बारिश में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना जताई गई है, लेकिन तब तक मौसम काफी अस्थिर रहेगा। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में और दक्षिण श्रीलंका के पास एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र भी सक्रिय है। मौसम विभाग का कहना है कि यह प्रणाली भी आगे चलकर डिप्रेशन में तब्दील हो सकती है और इससे दक्षिण भारत के मौसम पर सीधा असर पड़ेगा। इस कारण तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में इसकी तीव्रता बढ़ सकती है।तमिलनाडु के कई जिलों, खासकर तटीय इलाकों जैसे तूतीकोरिन में भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया। सड़कें डूब गई और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी को देखते हुए कई जिलों में मंगलवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में पार गिरना शुरू हो चुका है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब से लेकर दिल्ली तक ज्यादातर जगहों पर तापमान सिंगल डिजिट में रहा और कुछ स्थानों पर बेहद कम रहा. तापमान में गिरावट हो रहा है, लेकिन यह अभी शीतलहर (Cold Wave) की संभावना नहीं जताई गई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई स्थानों पर भी पारा काफी तेजी से नीचे जा रहा है.उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का प्रभाव बढ़ गया है. दोनों राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज मौसम साफ और ठंडा रहने का अनुमान है. सुबह के समय कई जगहों पर कोहरे का असर दिख सकता है, हालांकि, दिन चढ़ते ही धूप का असर दिखना शुरू हो जाएगा. तापमान से कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 24-26°C और न्यूनतम तापमान 8-11°C के बीच रहने की संभावना है. ठंडी पछुआ हवाओं रात में ठंड का असली एहसास कराएंगी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।