{"_id":"60e545a18ebc3e70162a2430","slug":"india-reports-43733-new-corona-cases-and-930-deaths-in-the-last-24-hours-as-per-the-union-health-ministry","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोरोना: एक बार फिर दैनिक मामलों में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में मिले 43733 नए केस, 930 मरीजों की गई जान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कोरोना: एक बार फिर दैनिक मामलों में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में मिले 43733 नए केस, 930 मरीजों की गई जान
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Wed, 07 Jul 2021 11:41 AM IST
सार
देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है लेकिन बुधवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 43733 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 930 मरीजों की मौत हुई।
विज्ञापन
कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी थी लेकिन बुधवार को सामने आए मामलों ने इस गिरावट पर रोक लगा दी है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में नौ हजार मामलों की बढ़ोतरी हुई। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।
Trending Videos
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 43,733 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,06,63,665 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,59,920 हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय दर 97.18 फीसदी हुई
इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 930 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,04,211 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,59,920 हो गई, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,33,32,097 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,07,216 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.29 प्रतिशत है। यह पिछले 16 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है।
2.97 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त
नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.39 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 55वें दिन भी संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। अभी तक कुल 2,97,99,534 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है।
देश में अभी तक कुल 36.13 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 930 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 395, केरल के 142 और कर्नाटक के 92 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
देश में अभी तक कुल 36.13 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 930 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 395, केरल के 142 और कर्नाटक के 92 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।