सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indian Air Force women officers awarded gallantry medals for their role in Operation Sindoor against Pakistan

Indian Air Force: महिला अफसरों को सम्मानित करेगी वायु सेना, ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका के लिए मिलेगा वीरता पदक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 14 Aug 2025 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Gallantry Medals For IAF Women Officers: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गैलेंट्री पुरस्कार का एलान किया गया है। वहीं भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली महिला अफसरों को वीरता पदक से सम्मानित करने का फैसला किया है।

Indian Air Force women officers awarded gallantry medals for their role in Operation Sindoor against Pakistan
ऑपरेशन सिंदूर - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारियों को 'ऑपरेशन सिंदूर' में बहादुरी दिखाने के लिए गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। यह ऑपरेशन पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों के खिलाफ चलाया गया था। इन महिला अधिकारियों ने मिशन के दौरान बेहद साहस, तेज निर्णय क्षमता और अदम्य हिम्मत का परिचय दिया। उनकी भूमिका ने न केवल ऑपरेशन की सफलता में अहम योगदान दिया, बल्कि दुश्मन के मंसूबों को भी नाकाम कर दिया। यह उपलब्धि भारतीय वायुसेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उनकी उत्कृष्ट क्षमता का प्रमाण है।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Op Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका के लिए DG ऑपरेशंस होंगे सम्मानित; 16 BSF जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन अग्निवीरों को मिलेगा वीरता पदक
इस स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर और अन्य अभियानों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तीन अग्निवीरों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें से दो को सेना वीरता पदक और एक को डिस्पैच में उल्लेखित पदक प्राप्त हुआ है।

सीआरपीएफ कर्मियों को तीन शौर्य चक्र और 20 वीरता पदक
राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, सीआरपीएफ को 23 वीरता पदकों से सम्मानित मिला है, जो सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे अधिक है। इस प्रतिष्ठित सम्मान में तीन शौर्य चक्र और 20 वीरता पदक शामिल हैं, जिससे सीआरपीएफ के कुल वीरता पदकों की संख्या 2,731 हो गई है। इन पदकों में जम्मू-कश्मीर में अभियानों के लिए 15 पदक और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में माओवाद-विरोधी अभियानों में वीरतापूर्ण कार्यों के लिए आठ पदक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - CRPF: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीआरपीएफ को 3 शौर्य चक्र और 20 वीरता पदक, 2731 पर पहुंचा वीरता पदकों का आंकड़ा

राष्ट्रपति मुर्मू ने वीरता पुरस्कार विशिष्ट सेवा पुरस्कारों को दी मंजूरी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 127 वीरता पुरस्कार और 40 विशिष्ट सेवा पुरस्कारों को मंजूरी दी। इनमें चार कीर्ति चक्र, 15 वीर चक्र, 16 शौर्य चक्र, दो बार टू सेना पदक (वीरता), 58 सेना पदक (वीरता), छह नौसेना पदक (वीरता) और 26 वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं। इन पुरस्कारों में सात सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक, नौ उत्तम युद्ध सेवा पदक और 24 युद्ध सेवा पदक भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने 290 मेंशन-इन-डिस्पैच को भी मंजूरी दी है, जिनमें से 115 भारतीय थल सेना, पांच भारतीय नौसेना और 167 भारतीय वायु सेना से हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed