सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indian Railways before winter season fear of fog check list of trains before planning travel during winters

Railways: ठंड से पहले ही रेलवे को सताने लगा कोहरे का डर, सर्दियों में यात्रा की योजना से पहले देख लें ये सूची

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 18 Sep 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार

रेलवे ने कहा है कि कोहरे के मौसम में दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही प्रभावित होती है। इसी कारण यह कदम उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य ले लें।

Indian Railways before winter season fear of fog check list of trains before planning travel during winters
ठंड के मौसम में रेलवे पर कोहरे की मार (सांकेतिक) - फोटो : जैमिनी एआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मानसून का सीजन का अभी खत्म भी नहीं हुआ, लेकिन भारतीय रेलवे को दिसंबर-जनवरी में छाने वाले कोहरे की चिंता सताने लगी है। इसी कारण रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के फेरे घटाने और कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है। रेलवे के इसी फैसले से सर्दियों में रेल यात्रियों को फिर परेशानी झेलनी पड़ेगी।

loader


दरअसल,उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 52 ट्रेनें रद्द करने और 104 यात्राओं में कटौती करने का फैसला लिया है। इसके पीछे रेलवे ने तर्क दिया कि,हर साल होती कोहरे की दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रेनों के 104 फेरे कम किए जाएंगे
अमर उजाला डिजिटल से चर्चा करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण का कहना कि,रेलवे ने आने वाली सर्दियों के मौसम और कोहरे की स्थिति को देखते हुए, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक लगभग 52 फेरे रद्द रहेंगे। इसी अवधि के लिए 104 फेरे कम किए जाएंगे। ट्रेनों को रद्द करने और फेरे कम करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आखिरी वक्त में यात्रियों को कोई परेशान नहीं हो। क्योंकि ऐन वक्त पर ट्रेनों को कैंसिल करने की स्थिति में यात्रियों को अन्य विकल्प करने में बहुत परेशानी करती है। इसलिए इस वर्ष हमने पूर्व में ही ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।

कोहरे के दौरान ड्राइविंग अनुभव
रेलवे ने कहा है कि कोहरे के मौसम में दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही प्रभावित होती है। इसी कारण यह कदम उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य ले लें। कोहरे के दौरान ड्राइविंग अनुभव को साझा करते हुए ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का कहना है कि, सर्दियों में कोहरे से निपटने के लिए ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस उपयोग होता है। यह एक पोर्टेबल, जीपीएस-आधारित नेविगेशन डिवाइस है। यह हमारे लिए बहुत मददगार नहीं है क्योंकि यह केवल आने वाले सिग्नल को इंगित करता है। यह नहीं बताता है कि हरा, लाल, पीला या क्या है।

Indian Railways before winter season fear of fog check list of trains before planning travel during winters
कोहरे के कारण संचालन पर असर, रेलवे को अभी से ही सता रहा डर - फोटो : एएनआई

ट्रेनों की सामान्य समय-सारिणी बाधित
घने कोहरे के कारण लोको पायलट ट्रेन को सामान्य गति सीमा से कम पर चलाते हैं, क्योंकि उन्हें आने वाले सिग्नल का रंग सुनिश्चित करना होता है और ट्रैक की स्थिति के बारे में भी सावधान रहना होता है। कोहरे के कारण दृश्यता में कमी के कारण ट्रेनों की सामान्य समय-सारिणी बाधित हो जाती है। हर साल सर्दियों के मौसम में यात्रियों को ट्रेनों के विलंबित होने या रद्द होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में घने कोहरे होती हैं।घने कोहरे के दौरान सामान्य गति से ट्रेन चलाना यात्रियों के साथ-साथ ट्रेनों के लिए भी जोखिम भरा होता है। ट्रेन 6 से 10 घंटे तक लेट चलती है।

लगभग 26977 कोहरा सुरक्षा उपकरण
रेल मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दिए आंकड़ों के मुताबिक,कोहरे के प्रभाव को कम करने और कोहरे के मौसम के दौरान ट्रेन संचालन में लोको पायलटों की सहायता के लिए पिछले साल अक्तूबर तक ट्रेन संचालन के लिए लगभग 26977 कोहरा सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए थे।

आगामी सर्दियों में कोहरे के मौसम में ये ट्रेनें होगी प्रभावित

1) गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरू, शनि)
यह रेल सेवा दिनांक 04.12.25, 06.12.25, 11.12.25, 13.12.25, 18.12.25, 20.12.25, 25.12.25, 27.12.25, 01.01.26, 03.01.26, 08.01.26, 10.01.26, 15.01.26, 17.01.26, 22.01.26, 24.01.26, 29.01.26, 31.01.26, 05.02.26, 07.02.26, 12.02.26, 14.02.26, 19.02.26, 21.02.26, 26.02.26 व 28.02.26 को (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
 
2) गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि)
यह रेल सेवा दिनांक 05.12.25, 07.12.25, 12.12.25, 14.12.25, 19.12.25, 21.12.25, 26.12.25, 28.12.25, 02.01.26, 04.01.26, 09.01.26, 11.01.26, 16.01.26, 18.01.26, 23.01.26, 25.01.26, 30.01.26, 01.02.26, 06.02.26, 08.02.26, 13.02.26, 15.02.26, 20.02.26, 22.02.26, 27.02.26 व  01.03.26 को (26 ट्रिप) तक रद्द रहेगी। 

रेल सेवाओं के फेरों में कमी

1) गाड़ी संख्या 12988, अजमेर- सियालदाह (प्रतिदिन) एक्सप्रेस
(रेल सेवा प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को) 
दिनांक 02.12.25, 04.12.25, 06.12.25, 09.12.25, 11.12.25, 13.12.25, 16.12.25, 18.12.25, 20.12.25, 23.12.25, 25.12.25, 27.12.25, 30.12.25, 01.01.26, 03.01.26, 06.01.26, 08.01.26, 10.01.26, 13.01.26, 15.01.26, 17.01.26, 20.01.26, 22.01.26, 24.01.26, 27.01.26, 29.01.26, 31.01.26, 03.02.26, 05.02.26, 07.02.26, 10.02.26, 12.02.26, 14.02.26, 17.02.26, 19.02.26, 21.02.26, 24.02.26, 26.02.26 व 28.02.26 को (39 ट्रिप) रद्द रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर (प्रतिदिन) एक्सप्रेस
(रेल सेवा प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को)
दिनांक 03.12.25, 05.12.25, 07.12.25, 10.12.25, 12.12.25, 14.12.25, 17.12.25, 19.12.25, 21.12.25, 24.12.25, 26.12.25, 28.12.25, 31.12.25, 02.01.26, 04.01.26, 07.01.26, 09.01.26, 11.01.26, 14.01.26, 16.01.26, 18.01.26, 21.01.26, 23.01.26, 25.01.26, 28.01.26, 30.01.26, 01.02.26, 04.02.26, 06.02.26, 08.02.26, 11.02.26, 13.02.26, 15.02.26, 18.02.26, 20.02.26, 22.02.26, 25.02.26, 27.02.26 व 01.03.26 को (39 ट्रिप) रद्द रहेगी।

3) गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस
(रेल सेवा प्रत्येक शनिवार को)
दिनांक 06.12.25, 13.12.25, 20.12.25, 27.12.25, 03.01.26, 10.01.26, 17.01.26, 24.01.26, 31.01.26, 07.02.26, 14.02.26, 21.02.26 व 28.02.26 को (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।

4) गाड़ी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रूगढ़ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस
(यह रेल सेवा प्रत्येक मंगलवार को)
दिनांक 09.12.25, 16.12.25, 23.12.25, 30.12.25, 06.01.26, 13.01.26, 20.01.26, 27.01.26, 03.02.26, 10.02.26, 17.02.26, 24.02.26 व 01.03.26 को (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed