{"_id":"5e1644538ebc3e881a476560","slug":"ins-sumedha-rescues-traditional-ship-al-hamid-from-sinking-off-somalia-coast","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईएनएस सुमेधा ने सोमालिया तट के पास डूबने से बचाया पारंपरिक जहाज अल-हमीद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आईएनएस सुमेधा ने सोमालिया तट के पास डूबने से बचाया पारंपरिक जहाज अल-हमीद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 09 Jan 2020 02:36 AM IST
विज्ञापन
अल-हमीद जहाज
- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
भारतीय नौसेना के पोत ‘आईएनएस सुमेधा’ ने मुसीबत में फंसे लकड़ी से बने पारंपरिक जहाज ‘अल-हमीद’ को सोमालिया तट के पास डूबने से बचा लिया। जहाज में 13 भारतीय सवार थे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
नौसेना ने एक बयान में कहा कि अदन की खाड़ी में समुद्री दस्यू से निपटने के लिए तैनात आईएनएस सुमेधा से उड़ान भरने वाले एक हेलिकॉप्टर के जरिये सोमवार को पता चला कि अल-हमीद नामक जहाज मुसीबत में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उस समय वह सोमालिया के समुद्र तट के पास था। मदद को पहुंची नौसेना की तकनीकी टीम ने जांच में पाया कि अल-हमीद के मुख्य इंजन का साफ्ट टूट गया है, जिसकी मरम्मत समुद्र में संभव नहीं है। इसके बाद जहाज को वहां से सुरक्षित लाया गया।
इस बीच, अल-हमीद के मालिक ने उसकी मरम्मत के लिए बंदरगाह तक ले जाने के लिए एक अन्य जहाज भेजा। आईएनएस सुमेधा ने जहाज के चालक दल को पेयजल और चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई।