{"_id":"687e212e4f1f2328bf035b8f","slug":"investigation-of-air-india-accident-begins-nine-notices-issued-for-five-violations-govt-gave-reply-in-rs-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajya Sabha: एअर इंडिया हादसे की जांच शुरू, पांच उल्लंघनों पर नौ नोटिस जारी; राज्यसभा में सरकार ने दिया जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajya Sabha: एअर इंडिया हादसे की जांच शुरू, पांच उल्लंघनों पर नौ नोटिस जारी; राज्यसभा में सरकार ने दिया जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 21 Jul 2025 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार
Central Govt On Air India Crash Investigation: राज्यसभा में टीएमसी सांसद जॉन ब्रिटॉस की तरफ से पूछे गए सवाल पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लिखित जवाब में दिया है। मंत्री के अनुसार अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे की जांच निष्पक्ष और नियमों के अनुसार की जा रही है।

राज्यसभा की कार्यवाही (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : X @sansad_tv
विज्ञापन
विस्तार
एअर इंडिया की उड़ान एआई-171 के अहमदाबाद में हुए हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। यह जानकारी नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा में दी। उन्होंने बताया कि यह जांच एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) के महानिदेशक की तरफ से 'एअरक्राफ्ट (हादसों और घटनाओं की जांच) नियम, 2017' के नियम 11 के तहत शुरू की गई है। इसका मकसद यह पता लगाना है कि इस हादसे के पीछे क्या कारण रहे।
यह भी पढ़ें - AI Plane Crash: 'भारत में पहली बार डिकोड हुआ ब्लैक बॉक्स', विमान हादसे की जांच पर बोले विमानन मंत्री नायडू
एअर इंडिया विमान हादसा और प्रारंभिक रिपोर्ट
12 जून 2025 को एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भीषण हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल था। जबकि हादसे वाली जगह पर मौजूद 19 अन्य स्थानीय लोग भी इस हादसे में मारे गए हैं। वहीं इस हादसे पर एएआईबी की तरफ से प्रारंभिक रिपोर्ट 12 जुलाई 2025 को जारी की गई थी। हालांकि, अभी जांच पूरी नहीं हुई है और एएआईबी की अंतिम रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।
बीते छह महीनों में कोई खराबी की रिपोर्ट नहीं
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले छह महीनों में उस विमान से जुड़ी कोई तकनीकी खराबी या भरोसेमंद जानकारी में नकारात्मक रुझान सामने नहीं आया है। यह बात एअर इंडिया की ओर से दायर भरोसे की रिपोर्टों के आधार पर कही गई है।
यह भी पढ़ें - AI Plane Crash: सरकार बोली- विदेशी मीडिया मनगढ़ंत बातें कर रहा; एएआईबी निष्पक्ष, नियमों के तहत ही जांच हो रही
एअर इंडिया को नौ नोटिस, पांच सुरक्षा उल्लंघन
राज्य मंत्री ने राज्यसभा में यह भी बताया कि पिछले छह महीनों में एअर इंडिया को कुल नौ शो-कॉज नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस पांच अलग-अलग सुरक्षा उल्लंघनों के चलते दिए गए थे। इनमें से एक मामले में कार्रवाई पूरी की जा चुकी है, जबकि बाकी मामलों की जांच और कार्रवाई जारी है। सरकार ने साफ किया है कि हादसे की जांच निष्पक्ष और नियमों के अनुसार की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है, लेकिन अंतिम नतीजा जांच पूरी होने के बाद ही आएगा। इसके अलावा, सरकार एयरलाइनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और उल्लंघनों पर सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें - AI Plane Crash: 'भारत में पहली बार डिकोड हुआ ब्लैक बॉक्स', विमान हादसे की जांच पर बोले विमानन मंत्री नायडू
विज्ञापन
विज्ञापन
एअर इंडिया विमान हादसा और प्रारंभिक रिपोर्ट
12 जून 2025 को एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भीषण हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल था। जबकि हादसे वाली जगह पर मौजूद 19 अन्य स्थानीय लोग भी इस हादसे में मारे गए हैं। वहीं इस हादसे पर एएआईबी की तरफ से प्रारंभिक रिपोर्ट 12 जुलाई 2025 को जारी की गई थी। हालांकि, अभी जांच पूरी नहीं हुई है और एएआईबी की अंतिम रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।
बीते छह महीनों में कोई खराबी की रिपोर्ट नहीं
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले छह महीनों में उस विमान से जुड़ी कोई तकनीकी खराबी या भरोसेमंद जानकारी में नकारात्मक रुझान सामने नहीं आया है। यह बात एअर इंडिया की ओर से दायर भरोसे की रिपोर्टों के आधार पर कही गई है।
यह भी पढ़ें - AI Plane Crash: सरकार बोली- विदेशी मीडिया मनगढ़ंत बातें कर रहा; एएआईबी निष्पक्ष, नियमों के तहत ही जांच हो रही
एअर इंडिया को नौ नोटिस, पांच सुरक्षा उल्लंघन
राज्य मंत्री ने राज्यसभा में यह भी बताया कि पिछले छह महीनों में एअर इंडिया को कुल नौ शो-कॉज नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस पांच अलग-अलग सुरक्षा उल्लंघनों के चलते दिए गए थे। इनमें से एक मामले में कार्रवाई पूरी की जा चुकी है, जबकि बाकी मामलों की जांच और कार्रवाई जारी है। सरकार ने साफ किया है कि हादसे की जांच निष्पक्ष और नियमों के अनुसार की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है, लेकिन अंतिम नतीजा जांच पूरी होने के बाद ही आएगा। इसके अलावा, सरकार एयरलाइनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और उल्लंघनों पर सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है।