{"_id":"5fee51f62e5b0a45f41bc59f","slug":"irctc-upgraded-website-launch-know-about-new-features-and-facilities","type":"story","status":"publish","title_hn":"यात्रियों के लिए रेलवे का नए साल का तोहफा, टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आसानी से करा सकेंगे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
यात्रियों के लिए रेलवे का नए साल का तोहफा, टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आसानी से करा सकेंगे
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 01 Jan 2021 05:35 AM IST
विज्ञापन
सार
- 25 हजार लोग प्रति मिनट रेल यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे।
- टिकट बुकिंग के लिए बार-बार नाम टाइप करने की आवश्यकता नहीं।
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट को साइबर सुरक्षा से लैस किया गया।
- एक ही समय में पांच लाख लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकेंगे।
- टिकट की बुकिंग के साथ, होटल, रिटायरिंग रूम, टैक्सी, खाना बुकिंग की भी सुविधा।

IRCTC
- फोटो : Pixabay
विज्ञापन
विस्तार
यात्रियों के लिए रेलवे ने नये साल का तोहफा दिया है। अब आप ऑनलाइन ट्रेन यात्रा टिकट की बुकिंग आसानी से यात्री करा सकेंगे। एक ही समय में पांच लाख लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकेंगे। 25 हजार टिकटों की बुकिंग प्रति मिनट होगी। बार-बार नाम और यात्रा विवरण भी टाइप करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसका फायदा तत्काल टिकट बुकिंग में मिलेगा। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से इस वेबसाइट को लॉन्च किया। शुक्रवार से सभी सुविधा यात्रियों को इस वेबसाइट से मिलेगी।

Trending Videos
आईआरसीटीसी की अपग्रेडेड टिकटिंग वेबसाइट व मोबाइल एप को लांच कर दिया गया है। इस वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली पहले से अधिक बनाया गया है। ट्रेन टिकट के अलावा कई और सेवा भी बुक की जा सकेगी। अपग्रेडेड वेबसाइट पर अब वन क्लिक रिबुक सुविधा शुरू की गई है यानी यूजर अपने पसंदीदा जगह जहां अक्सर वह जाते है वहां की टिकट बुकिंग एक क्लिक में कर सकेंगे। एक क्लिक में रिफंड स्टेटस की जानकारी मिलेगी तो वेबसाइट यह भी बता देगा कि जिस ट्रेन में आप टिकट बुक कर रहे है और वह वेटिंग टिकट है तो कंफर्म होने की क्या संभावना है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के तहत यात्रियों को जानकारी दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
खास बात यह भी है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट टिकट बुक कराने के अलावा खाना, स्टेशनों पर स्थित रिटायरिंग रूम, होटल, गंतव्य के लिए टैक्सी की भी बुकिंग यात्री करा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: IRCTC New Website: एक मिनट में बुक होंगे 10,000 टिकट, यहां जानें सबसे खास बदलाव के बारे में
एशिया में सबसे बड़ी ई-कॉमर्शियल वेबसाइट
आईआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट और मोबाइल एप एशिया में सबसे बेहतर है। रेलवे ने दावा किया है कि यह वेबसाइट वल्र्ड क्लास की सुविधा से लैस करने के लिए नये फीचर जोड़े गए है। छह करोड़ यूजर इस वेबसाइट पर पंजीकृत है। सुविधाओं के लिए पूरा सूची को स्क्रॉल करने की आवश्यकता भी नहीं होगी। इस साइट पर पहले खाली बर्थ की सूची दिखाई जाएगी इसके बाद वेटिंग टिकट वाले ट्रेन की।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वेबसाइट यह याद रखेगा कि आप अक्सर किस रूट पर यात्रा करने के लिए टिकट की बुकिंग करते है। वेबसाइट खोलते ही डिटेल सामने होगा। पेमेंट डिटेल की जानकारी पहले से ही तैयार कर सकते है जो तत्काल टिकटों की बुकिंग में सहायक होगा। कोविड काल में कुल टिकट का 83 प्रतिशत टिकट की बुकिंग इसी वेबसाइट पर हो रही है। टिकट बुकिंग के दौरान जानकारी भरने के लिए बार-बार क्लिक करने का झंझट खत्म होगा। नये वेबसाइट पर एक ही पेज पर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी एक साथ उपलब्ध होंगी और झट से यात्रा टिकट की बुकिंग होगी।