सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Israel Finance Minister Bezalel Smotrich Pahalgam terror attack Operation Sindoor strong message on terrorism

ऑपरेशन सिंदूर: 'पहलगाम की बर्बरता से हमास के नरसंहार का जख्म हरा'; इस्राइली मंत्री बोले- आजाद दुनिया की लड़ाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 09 Sep 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत दौरे पर आए इस्राइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने पहलगाम हमले को सात अक्तूबर 2023 के हमास हमले जैसा बताया। उन्होंने इसे आजाद दुनिया पर हमला बताते हुए कहा कि भारत-इस्राइल के बीच आतंक के खिलाफ गहरा सहयोग है, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन पूरी दुनिया को आतंक के खिलाफ एकजुट होना होगा।

Israel Finance Minister Bezalel Smotrich Pahalgam terror attack Operation Sindoor strong message on terrorism
इस्राइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत दौरे पर आए इस्राइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बड़ा नरसंहार बताते हुए कहा कि पहलगाम का हमला उन्हें सात अक्तूबर 2023 को इस्राइल में हुए हमास के हमले की याद दिलाता है, जिसे इस्राइल अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला मानता है।

loader
Trending Videos

स्मोट्रिच ने कहा कि जब मैंने पहलगाम में हुए नरसंहार के बारे में सुना, तो मुझे तुरंत सात अक्टूबर की उस दर्दनाक घटना की याद आ गई। उन्होंने कहा कि  आखिरकार, यह सब एक ही लड़ाई है, आजाद दुनिया की लड़ाई, जो हर व्यक्ति को गरिमा, आजादी, लोकतंत्र और धर्म की स्वतंत्रता के साथ जीने का हक देना चाहती है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Trade Deal: भारत-इस्राइल ने द्विपक्षीय निवेश समझौते पर किए हस्ताक्षर, अब एफटीए के लिए खुलेगा बातचीत का रास्ता

आतंकवाद पर इस्राइल और भारत का साफ और सख्त संदेश
इसके साथ ही इस्राइली मंत्री ने आगे कहा कि भारत और इस्राइल के बीच आतंकवाद के खिलाफ बहुत गहरे सहयोग हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि इन सभी सहयोगों को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत और इस्राइल के बीच गहरा सहयोग है, जिसे हम यहां विस्तार से नहीं बता सकते, लेकिन यह मौजूद है। पूरी दुनिया को आतंक के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। 

वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील
स्मोट्रिच ने कहा कि भारत और इस्राइल एक ही मूल्यों को साझा करते हैं, आजादी, लोकतंत्र, और आतंक के खिलाफ सख्त रुख। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़ा होना होगा, क्योंकि ये ताकतें इंसानियत और सभ्य समाज के खिलाफ हैं।

बता दें कि स्मोट्च का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बहस चल रही है। इस ऑपरेशन के तहत भारत आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर रहा है और सुरक्षा बढ़ाई गई है।

दोनों देशों मे निजी कंपनियों के निवेश पर बोले स्मोट्रिच
इससे पहले इस्राइल के वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ यह समझौता नई दिल्ली में साइन किया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह समझौता भारत और इस्राइल की निजी कंपनियों को निवेश के लिए मजबूती देगा। भारतीय कंपनियां इस्राइल में और इस्राइली कंपनियां भारत में पूरी सुरक्षा के साथ निवेश कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें:- Israeli Airstrikes In Lebanon: उत्तर-पूर्वी लेबनान में इस्राइल का हमला, पांच लोगों की मौत; चार हिजबुल्ला सदस्य

साझा मूल्य और समान चुनौतियों पर भी जोर
साथ ही स्मोट्रिच ने कहा कि भारत और इस्राइल के बीच बहुत कुछ समान है। जैसे कि दोनों देशों को चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद से जूझना पड़ता है और दोनों लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता और मानव गरिमा जैसे मूल्यों में विश्वास रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस्राइल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया योजना को अपनाने वाला पहला देश था और कई इस्राइली कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की दिशा में भी बातचीत
इसके साथ ही स्मोट्रिच ने यह भी बताया कि उन्होंने भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर भी चर्चा की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed