सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Italy Canada PM Trudeau Giorgia Meloni Meeting Cancel Pro Palestine Protest in Toronto

Italy-Canada: ट्रूडो और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात रद्द, टोरंटो में फलस्तीन समर्थकों के उग्र प्रदर्शन से चिंता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 03 Mar 2024 11:10 PM IST
विज्ञापन
सार

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर फलस्तीन समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के बीच दोनों के कार्यक्रम रद्द किए गए हैं।

Italy Canada PM Trudeau Giorgia Meloni Meeting Cancel Pro Palestine Protest in Toronto
इटली और कनाडा के प्रधानमंत्री - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के टोरंटो में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात रद्द होने की खबर सामने आई है। सैकड़ों फलस्तीनी समर्थकों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शनिवार रात का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों के सड़क पर उतरने के कारण 'सुरक्षा संबंधी चिंता' पैदा हुई। इस कारण दोनों की मुलाकात का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। 
loader
Trending Videos


ट्रूडो सरकार के खिलाफ आक्रोश का कारण
सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के दफ्तर से जारी बयान में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उनकी और मेलोनी की मुलाकात रद्द होने की जानकारी दी गई। खबर के मुताबिक उग्र विरोध प्रदर्शन के कारण आर्ट गैलरी ऑफ ओंटारियो को बंद करना पड़ा। प्रदर्शनकारी इस्राइल और हमास के हिंसक संघर्ष पर कनाडाई सरकार की प्रतिक्रिया से आक्रोशित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रदर्शनकारियों का आरोप- गाजा में नरसंहार को कनाडा की सरकार का समर्थन
विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि इस्राइली सेना की कार्रवाई को ट्रूडो का समर्थन हासिल है। ट्रूडो गाजा पट्टी में नरसंहार के लिए आर्थिक समर्थन भी दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक गैलरी के बाहर 200-300 प्रदर्शनकारी जमा थे, लेकिन प्रवेश द्वार के बाहर भी दर्जनों लोग जमा थे। ऐसे में प्रदर्शन में शामिल लोगों की संख्या का सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सका।

ट्रूडो सरकार में मंत्री के खिलाफ नारेबाजी, नरसंहार में शामिल होने के आरोप
खबर के मुताबिक कनाडा सरकार में अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री अहमद हुसैन ने मुख्य प्रवेश द्वार से गैलरी में प्रवेश का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक दिया। पुलिस की सुरक्षा में प्रवेश पाने का प्रयास कर रहे हुसैन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने दो ब्लॉक तक उनका पीछा भी किया। प्रदर्शनकारियों को चिल्लाते सुना गया, आप नरसंहार में शामिल हैं। आपके हाथ खून से सने हैं। आप मेरे परिवार के सदस्यों और दोस्तों की हत्या में शामिल हैं।

इस्राइल हमास संघर्ष में 31 हजार से अधिक लोगों की मौत
गौरतलब है कि इतालवी पीएम मेलोनी ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए टोरंटो पहुंचीं हैं। जी-7 देशों के समूह में शामिल दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया (इस्राइल-हमास) संकट के साथ-साथ कई अन्य अहम विषयों पर चर्चा की। पिछले साल सात अक्तूबर को शुरू हुआ इस्राइल हमास हिंसक संघर्ष कितना भयावह है, इसका अंदाजा इसी बात से होता है कि अब तक 31 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed