{"_id":"625d77df10933e79bb6bced5","slug":"jahangirpuri-violence-vhp-leader-met-delhi-police-commissioner-demands-strict-action-against-culprits","type":"story","status":"publish","title_hn":"जहांगीरपुरी हिंसा: विहिप ने बताया सुनियोजित साजिश, उपद्रवियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
जहांगीरपुरी हिंसा: विहिप ने बताया सुनियोजित साजिश, उपद्रवियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Mon, 18 Apr 2022 08:08 PM IST
सार
इस पूरे मामले पर विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जहांगीरपुरी मामला एक सुनियोजित षड्यंत्र था। संगठन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
Delhi Jahangirpuri Violence
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल रविवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिला और ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने पूर्व सूचना के बावजूद सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की।
Trending Videos
इस पूरे मामले पर विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जहांगीरपुरी मामला एक सुनियोजित षड्यंत्र था। धार्मिक यात्राओं को रोकने की कोशिश करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस धार्मिक यात्राओं को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है तो हमें बजरंग दल द्वारा अपने सुरक्षा के प्रबंध स्वयं करने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विहिप ने कहा कि यात्रा की जानकारी जहांगीरपुरी और महिंद्रा पार्क थाने की पुलिस को 15 अप्रैल को दी गई थी। रामभक्त बिना किसी शोर के आगे बढ़ रहे थे और जैसे ही यात्रा सी ब्लॉक मस्जिद के सामने पहुंची तो वहां अभद्र नारे और धमकी शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद बस्तियों से निकली भीड़ में हमला शुरू कर दिया इस दौरान छतों से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई और पूरी यात्रा में भगदड़ मच गई। इसमें विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ता फंस गए और भीड़ ने उन पर तलवार से भी हमला किया जिसमें काफी लोगों को चोटें आईं।