{"_id":"5c4173ebbdec22653c2d0c58","slug":"k-sivan-said-isro-is-launching-a-one-month-young-scientists-program","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम लांच करेगा इसरो, हर राज्य के तीन छात्रों को मिलेगा मौका","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम लांच करेगा इसरो, हर राज्य के तीन छात्रों को मिलेगा मौका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Sneha Baluni
Updated Fri, 18 Jan 2019 12:06 PM IST
विज्ञापन

के सिवान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के सिवान ने कहा कि हर राज्य से तीन छात्रों को चुनकर उपग्रह निर्माण का ज्ञान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'इसरो एक महीने का युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम लांच करने वाला है जिसके अंतर्गत हर राज्य से तीन छात्रों को चुना जाएगा। उन्हें उपग्रहों के निर्माण में व्यावहारिक अनुभव देने के लिए अनुसंधान और विकास प्रयोगशालाओं तक पहुंच और शिक्षा प्रदान की जाएगी।'

Trending Videos
इसरो अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने त्रिपुरा में इनक्यूबेशन केंद्र विकसित किया है। ऐसे ही चार और केंद्र को त्रिची, नागपुर, राउरकेला और इंदौर में विकसित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ISRO Chief K Sivan: We have developed an incubation centre at Tripura and four more will be created at Trichy, Nagpur, Rourkela and Indore
— ANI (@ANI) January 18, 2019