सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Karnataka Politics: Siddaramaiah Clarification After Objectionable Remarks On CM Bommai News in Hindi

कर्नाटक: बोम्मई पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सिद्धारमैया की सफाई, बोले- बयान का गलत मतलब निकाला गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sat, 07 Jan 2023 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार

सिद्धारमैया ने यह भी कहा था कि 15 वें वेतन आयोग में कर्नाटक को विशेष भत्ते के रूप में 5,495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह पैसा नहीं दिया।

Karnataka Politics: Siddaramaiah Clarification After Objectionable Remarks On CM Bommai News in Hindi
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सीएम बसवराज बोम्मई पर की गई टिप्पणी पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें पिल्ला नहीं कहा। मैंने कहा कि उनमें राष्ट्रीय नेताओं के सामने बोलने का साहस होना चाहिए। राज्य की बेहतरी के लिए उन्हें संघ के नेताओं से निडर होकर बात करनी चाहिए। उन्हें बहादुर होना चाहिए और पिल्ले की तरह काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा सीएम का अपमान करना नहीं है। वे मुझे तगारू (भेड़) और हुली (बाघ की तरह) कहते हैं, क्या यह भी अपमान है? ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों और पेड़ों की तुलना आम है। इसी संदर्भ में मैंने वह बात कही।

loader
Trending Videos


मैं हिंदू हूं तो मैं हिंदू विरोधी कैसे हो सकता हूं?: सिद्धारमैया
सिद्धारमैया ने कहा कि जब मैं हिंदू हूं तो मैं हिंदू विरोधी कैसे हो सकता हूं? मैं हिंदू हूं लेकिन मैं हिंदुत्व का विरोध करता हूं। मैं हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने का विरोध करता हूं। संविधान में उल्लेख किया गया है कि सभी धर्म समान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है मामला?
दरअसल, सिद्धारमैया ने सीएम बोम्मई व अन्य नेताओं के प्रति आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि ये नेता पीएम नरेंद्र मोदी के सामने 'पपी' की तरह रहते हैं। पीएम के सामने ये सब कांपते हैं। कर्नाटक में इसी साल चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए जुबानी जंग तेज होती जा रही है। 

पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का यह बयान भी इसी कड़ी में आया था। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के नेताओं की पीएम के सामने हैसियत 'पपीज' की तरह होती है, ये सब उनके सामने कांपते हैं। सिद्धारमैया ने यह भी कहा था कि 15 वें वेतन आयोग में कर्नाटक को विशेष भत्ते के रूप में 5,495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह पैसा नहीं दिया।

कुमारस्वामी ने की थी शाह की नाजी प्रचारक से तुलना
इससे पहले जेडीएस के नेता व कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने शाह की तुलना नाजी प्रचारक जोसेफ गोएबल्स से की थी, जो प्रोपेगेंडा करता रहता था। 

इंजीनियर से 10 लाख रुपये नकद बरामद, भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग
राज्य विधानसभा में लोक निर्माण विभाग के एक इंजीनियर से गुरुवार शाम 10.05 लाख रुपये की नकदी बरामद होने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधानसभा एक शॉपिंग मॉल बन गया है और भाजपा 'ब्रोकर जनता पार्टी' के लिए खड़ी है। वहीं मुख्यमंत्री बोम्मई ने विपक्ष को याद दिलाया कि कैसे चामराजनगर से कांग्रेस विधायक सी. पुट्टारंशेट्टी के कर्मचारियों से बहुत साल पहले कथित तौर पर 25 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे। 

विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर जगदीश को नकदी के साथ पकड़ा। जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो सुरक्षाकर्मियों ने नकदी को कब्बन पार्क पुलिस को सौंप दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कुछ देर तक इंतजार किया और इंजीनियर को ब्योरा देने का मौका दिया, लेकिन ब्योरा देने में विफल रहने पर उसे गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। 

नकदी की बरामदगी से चुनावी राज्य में एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। विपक्ष और सत्तारूढ़ दल ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप के आरोप लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि इंजीनियर, मुख्यमंत्री या पीडब्ल्यूडी मंत्री सी.सी.पाटिल को इसका भुगतान करने आया होगा। वहीं सिद्धारमैया ने कहा, विधानसभा में रिश्वत चल रही है। यह मुख्यमंत्री की नाक के नीचे हो रहा है। वह किसे भुगतान करने आया था? वह मुख्यमंत्री या पीडब्ल्यूडी मंत्री को भुगतान करने आया होगा। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिना रिश्वत के विधानसभा में कुछ भी नहीं हो सकता। शिवकुमार ने कहा, 40 फीसदी या 50 फीसदी रिश्त दिए बिना कोई भी बिल पास नहीं हो रहा है। जब हम उन पर 40 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाते हैं तो वे सबूत मांगते हैं। क्या यह घटना सबूत नहीं है? 

कांग्रेस विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि भाजपा का मतलब अब भारतीय जनता पार्टी नहीं हैं। भाजपा अब दलालों की जनता पार्टी बन गई है। पुलिस इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी खरीद सकते हैं। प्रियांक खरगे ने आरोप लगाया कि यहां सभी सरकारी नौकरियां बिक रही हैं। हमारे शीर्ष अधिकारी, मंत्री और विधायक यहां के सबसे अच्छे सेल्समेन हैं। ये सभी 'ब्रोकर जनता पार्टी' के सदस्य हैं। 

मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्व का विरोध करता हूं: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि वह हिंदू हैं, लेकिन हिंदुत्व के विरोधी हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी अयोध्या में राम मंदिर का विरोध नहीं किया, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल करने के खिलाफ थे। उन्होंने यहां तक दावा किया कि उन्होंने कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में कई राम मंदिरों का निर्माण कराया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed