{"_id":"63648f161ac88347655ccb5e","slug":"karnataka-women-and-newborn-twins-die-after-hospital-refused-to-admit-over-not-having-an-aadhaar-card","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka: आधार कार्ड न होने पर गर्भवती को डॉक्टरों ने भेजा वापस, घर में जुडवां बच्चों को जन्म देते समय मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka: आधार कार्ड न होने पर गर्भवती को डॉक्टरों ने भेजा वापस, घर में जुडवां बच्चों को जन्म देते समय मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरू
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 04 Nov 2022 03:16 PM IST
सार
महिला के पास कथित तौर पर आधार या मातृत्व कार्ड न होने के कारण अस्पताल प्रशासन से उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने घर में ही प्रसव करने की कोशिश की। इसमें उसकी और दो नवजातों की मौत हो गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक में डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण एक महिला व उसके दो जुडवां नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। घटना तुमकुरू जिले की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, महिला के पास कथित तौर पर आधार या मातृत्व कार्ड न होने के कारण अस्पताल प्रशासन से उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया, जिससे प्रसव के दौरान महिला व उसके दो नवजातों की मौत हो गई।
Trending Videos
महिला के पड़ोसियों ने बताया कि मृतक महिला का नाम कस्तूरी था। वह भारती नगर स्थित एक घर में एक अन्य लड़की के साथ रह रही थी। महिला का पति कहीं और रहता था। बताया गया कि बुधवार शाम महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो पड़ोसी उसे एक ऑटोरिक्शा से तुमकुरू जिला अस्पताल ले गए। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने आधार व मातृत्व कार्ड न होने पर महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया और उसे वापस घर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में हुआ प्रसव
पड़ोसियों ने बताया, घर लौटने के बाद कस्तूरी की प्रसव पीड़ा तेज हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, दूसरे बच्चे को जन्म देते समय उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के कुछ देर बाद उसके पहले बच्चे की भी मौत हो गई। पड़ोसियों ने बताया, कस्तूरी की एक छह साल की बेटी भी है। इस मामले में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री के सुधारक ने बताया कि लापरवाही बरतने पर तीन प्रभारी नर्सों और एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।