AAP: राजकोट में जेल से रिहा हुए किसानों से मिले केजरीवाल, भाजपा पर झूठे मुकदमों का आरोप
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के राजकोट में उन किसानों से मुलाकात की, जिन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लेकर जेल भेजा गया था। केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर झूठे मुकदमे दर्ज कर किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाया और रिहा हुए किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि AAP उनके हक की लड़ाई में पूरी तरह साथ खड़ी है।
विस्तार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में किसान आंदोलन से जुड़े परिवारों से मुलाकात की। राजकोट पहुंचे केजरीवाल ने जेल से रिहा हुए किसानों से आमने-सामने बातचीत की और उन्हें सम्मानित करते हुए उनके संघर्ष को सलाम किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा शासित राज्य में 88 किसानों को, जो सिर्फ अपने हक मांगने के लिए सड़कों पर आए थे, झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा गया, उनके परिवारों को परेशान किया गया।
📍 राजकोट, गुजरात
गांधी जी ने अंग्रेज़ों को खदेड़ने के लिए ‘अंग्रेज़ों भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू किया था और अब हड़दड़ का आंदोलन ‘भाजपा गुजरात छोड़ो’ आंदोलन साबित होने वाला है।विज्ञापनविज्ञापन
बीजेपी की अत्याचारी पुलिस ने 88 किसानों को अपने हक और अधिकार मांगने के लिए झूठे मुकदमे बनाकर जेल भेज… pic.twitter.com/qRURa8LtbE — AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2025
केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं आपका छोटा भाई बनकर आपसे मिलने आया हूं और आपको भरोसा दिलाता हूं कि पूरी आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है और हम गुजरात से भाजपा को भगाकर ही दम लेंगे।