{"_id":"65758d0624a22cb2240f3185","slug":"kerala-couple-suicide-in-karnataka-resort-after-killing-11-year-old-daughter-2023-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka: दंपति ने 11 साल की बेटी की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, सामने आई ये वजह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka: दंपति ने 11 साल की बेटी की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, सामने आई ये वजह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 10 Dec 2023 03:40 PM IST
सार
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि दंपति ने पहले बेटी की हत्या की और फिर उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक के रिजॉर्ट में एक दंपति ने अपनी 11 साल की बेटी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रिजॉर्ट से तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में दंपति ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात लिखी है।
मृतकों की पहचान विनोद (43 वर्षीय) उनकी पत्नी जुबी अब्राहम (37 वर्षीय) और उनकी 11 साल की बेटी जोहान (11) के रूप में हुई है। ये केरल के कोट्टायम के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि परिवार ने शनिवार को रिजॉर्ट में कमरा लिया था। यह रिजॉर्ट पहाड़ी और जंगली इलाके में स्थित है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि दंपति ने पहले बेटी की हत्या की और फिर उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है और उनके कर्नाटक के कोडागु पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि तीनों एसयूवी में रिसॉर्ट पहुंचे थे। कुछ देर आराम करने के बाद परिवार रिसॉर्ट में घूमने निकल गया। रिजॉर्ट के कर्मचारियों ने बताया कि तीनों काफी खुश थे। तीनों को चेक आउट करना था लेकिन जब वह नहीं आए तो रिजॉर्ट स्टाफ उन्हें चेक करने गया तो तीनों की मौत का पता चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
Trending Videos
मृतकों की पहचान विनोद (43 वर्षीय) उनकी पत्नी जुबी अब्राहम (37 वर्षीय) और उनकी 11 साल की बेटी जोहान (11) के रूप में हुई है। ये केरल के कोट्टायम के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि परिवार ने शनिवार को रिजॉर्ट में कमरा लिया था। यह रिजॉर्ट पहाड़ी और जंगली इलाके में स्थित है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि दंपति ने पहले बेटी की हत्या की और फिर उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है और उनके कर्नाटक के कोडागु पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि तीनों एसयूवी में रिसॉर्ट पहुंचे थे। कुछ देर आराम करने के बाद परिवार रिसॉर्ट में घूमने निकल गया। रिजॉर्ट के कर्मचारियों ने बताया कि तीनों काफी खुश थे। तीनों को चेक आउट करना था लेकिन जब वह नहीं आए तो रिजॉर्ट स्टाफ उन्हें चेक करने गया तो तीनों की मौत का पता चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।