सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kerala: Purification ritual will held in Guruvayur temple, non-Hindu vlogger had made the reel in complex

Kerala: गुरुवायूर मंदिर में होगा शुद्धिकरण अनुष्ठान, गैर हिंदू व्लॉगर ने परिसर के तालाब में बनाई थी रील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, त्रिशूर Published by: बशु जैन Updated Tue, 26 Aug 2025 03:47 PM IST
सार

छह दिन पहले जब जैस्मीन जाफर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उनको मंदिर के तालाब में पैर धोते हुए दिखाया गया था। इसके बाद गुरुवायूर देवस्वोम ने गुरुवायुर मंदिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

विज्ञापन
Kerala: Purification ritual will held in Guruvayur temple, non-Hindu vlogger had made the reel in complex
गुरुवायूर मंदिर, त्रिशूर। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल के त्रिशूर स्थित गुरुवायूर मंदिर में शुद्धिकरण अनुष्ठान का आयोजन होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मंदिर के तालाब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी जैस्मीन जाफर ने रीति-रिवाजों का उल्लंघन करते हुए पैर धोते हुए एक रील बनाई थी। मंदिर प्रशासन ने बताया कि मंदिर में दर्शन मंगलवार सुबह पांच बजे से दोपहर तक प्रतिबंधित रहेंगे। 
Trending Videos


छह दिन पहले जब जैस्मीन जाफर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उनको मंदिर के तालाब में पैर धोते हुए दिखाया गया था। इसके बाद गुरुवायूर देवस्वोम ने गुरुवायुर मंदिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। क्योंकि तालाब गैर-हिंदुओं के लिए वर्जित है। पुलिस ने बताया कि अदालत के निर्देशानुसार मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं  जाफर ने बाद में वह रील हटा दी और माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें प्रतिबंधों के बारे में जानकारी नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'कभी उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री हमें 'चोर' कहेंगे', पीएम मोदी की टिप्पणी पर भड़की CM ममता बनर्जी

इसे लेकर मंदिर में शुद्धिकरण अनुष्ठान करने का फैसला लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि अनुष्ठानों में छह दिनों की पूजा दोहराई जाएगी। इसमें 18 पूजाएं और 18 शीवेलियां शामिल हैं। दोपहर में पुण्यकर्म पूरा होने के बाद ही भक्तों को नालम्बलम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मंदिर प्राधिकारियों ने प्रतिबंधित दर्शन की अवधि के दौरान श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। परंपरा के अनुसार, गुरुवायूर मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। 

ये भी पढ़ें: 'जल्द ही ऐसे खुलासे होंगे जो पूरे केरल को हिला देंगे', ममकूटाथिल मुद्दे पर सतीशन का पलटवार

इस साल की शुरुआत में एक कांग्रेस नेता ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ मंदिर पुलिस थानेमें शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने मंदिर में रील की शूटिंग की। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि चंद्रशेखर ने मंदिर परिसर के कुछ हिस्सों में शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने वाले उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed