Rajya Sabha: 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से हिंसा की 2400 से ज्यादा घटनाएं'; कीर्तिवर्धन सिंह ने दी जानकारी
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन के बाद से देशभर में अल्पसंख्यकों पर हिंसा की खबरें तेज हो गई। आज राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एक लिखित जवाब में इस बात का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार मामले में गहन जांच की उम्मीद जताई है।
विस्तार
भारत सरकार ने गहन चर्चा की जताई उम्मीद
राज्यसभा में चर्चा के दौरान विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बांग्लादेश सरकार से इन घटनाओं की गहन जांच करने की उम्मीद जताई है। साथ ही कहा कि किसी भी घटना को राजनीति से प्रेरित न बताकर सभी अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Manipur: शाह बोले- मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाल करने, पीड़ितों के पुनर्वास का काम कर रही है सरकार
हिंसा में शामिल लोगों को सजा दिलवाए बांग्लादेश
सिंह ने बताया कि 5 अगस्त 2024 से 23 मार्च 2025 तक बांग्लादेश में 2,400 से ज्यादा ऐसी घटनाएं हुईं, जो अल्पसंख्यकों से जुड़ी थीं। उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश इन घटनाओं की गहरी जांच करेगा और जो लोग अल्पसंख्यकों के खिलाफ हत्या, आगजनी या हिंसा में शामिल हैं, उन्हें सजा दिलवाएगा। यह भी कहा गया है कि इन घटनाओं को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Rajnath Singh: माउंट एवरेस्ट और कंचनजंघा को फतह करने निकले दल, रक्षा मंत्री राजनाथ ने दिखाई हरी झंडी
अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर सख्त भारत
गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस मुद्दे को कई बार बांग्लादेश सरकार के सामने उठाया है। 16 फरवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ बैठक के दौरान इस मामले पर अपनी चिंता दोहराई थी। मंत्री ने कहा था कि बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने देश के सभी नागरिकों, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों, के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा करे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.