सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kolkata Police stopped army truck, filed case under speeding and traffic violation News In Hindi

Kolkata: कोलकाता पुलिस ने सेना का ट्रक रोका, तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियम तोड़ने के तहत मामला दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 02 Sep 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
सार

कोलकाता में मंगलवार सुबह ट्रैफिक नियम तोड़ने और तेज रफ्तार से चलने पर पुलिस ने सेना के एक ट्रक को रोका। यह घटना बीबीडी बाग के पास राइटर्स बिल्डिंग के सामने हुई, जब ट्रक गलत लेन से राइट टर्न लेने की कोशिश कर रहा था। कोलकाता पुलिस कमिश्नर की गाड़ी भी उसी रास्ते पर थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर मामला दर्ज किया है।

Kolkata Police stopped army truck, filed case under speeding and traffic violation News In Hindi
(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोलकाता पुलिस की तरफ से मंगलवार सुबह सेना के एक ट्रक को तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में रोक लिया। इसके बाद राज्यभर की सियासत में चर्चा तेज हो गई। यह घटना उस समय हुई जब ट्रक ने बीबीडी बाग इलाके में राइट टर्न लेने की कोशिश की, जो उस लेन से मना है। यह ट्रक सेना का ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर (फोर्ट विलियम) से पासपोर्ट ऑफिस, ब्रेबोर्न रोड जा रहा था। ट्रक में दो सेना के जवान मौजूद थे।

loader
Trending Videos


मामले में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे राइटर्स बिल्डिंग के पास हुई, जब सेना का ट्रक तेज रफ्तार में अचानक राइट मुड़ने की कोशिश कर रहा था। उस वक्त कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की गाड़ी भी उसी रास्ते से पीछे आ रही थी। ट्रक की हरकत से बड़ा हादसा हो सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले में सीसीवीटी फुटेज हुआ जारी
कोलकाता पुलिस द्वारा जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि ट्रक पहले सिग्नल पर बाएं लेन में धीरे-धीरे आ रहा था लेकिन अचानक उसने दाहिनी ओर मुड़ने की कोशिश की। इस दौरान उसने कमिश्नर की गाड़ी को लगभग टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रक को रोक लिया।

ये भी पढ़ें:- Flood Alert: सतलुज-तवी में बढ़ा जलस्तर, भारत ने पाकिस्तान को दी संभावित बाढ़ की चेतावनी

इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खतरनाक ड्राइविंग का केस दर्ज किया गया है। ट्रक को हरे स्ट्रीट थाने ले जाया गया। फोर्ट विलियम से सेना के अधिकारी भी थाने पहुंचे और बातचीत की। हालांकि सेना अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि ट्रक ने कोई नियम नहीं तोड़ा।

क्या बोले कोलकाता पुलिस के डीसी?
वहीं आगे की जानकारी के लिए कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक वाईएस जगन्नाथराव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह 'पुलिस बनाम सेना' का मामला नहीं है। यह सिर्फ एक ट्रैफिक नियम उल्लंघन का मामला है। उन्होंने कहा कि शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की 'जीरो टॉलरेंस' नीति है।

ये भी पढ़ें:- Supreme Court: 'कमजोर वर्ग की स्थिति में सुधार के लिए है एससी-एसटी कानून'; सुप्रीम कोर्ट ने की अहम टिप्पणी
 

सेना और टीएमसी के बीच हुआ था कुछ ऐसा..
गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पहले ही सेना और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच विवाद हुआ था, जब सेना ने माया रोड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास टीएमसी के धरना मंच को हटा दिया था। इसके बाद टीएमसी ने आरोप लगाया कि सेना ने अनुमति की समय सीमा खत्म होने का बहाना बनाकर मंच को तोड़ा। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर पहुंची थीं और भाजपा पर सेना के जरिए राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन सभी पर लागू होता है और यह मामला भी उसी के अंतर्गत देखा जाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed