{"_id":"6761dec723527f716201f476","slug":"kt-rama-rao-says-to-face-charges-legally-after-permission-for-fir-from-telangana-gov-in-formula-e-race-case-2024-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Formula-E Race Row: 'कानूनी रूप से आरोपों का सामना करूंगा', राज्यपाल से FIR की अनुमति के बाद BRS नेता केटीआर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Formula-E Race Row: 'कानूनी रूप से आरोपों का सामना करूंगा', राज्यपाल से FIR की अनुमति के बाद BRS नेता केटीआर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 18 Dec 2024 01:57 AM IST
सार
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने फॉर्मूला-ई रेस मामले में कथित अनियमितता को लेकर बीआरएस नेता केटी रामा राव के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दे दी है। इसके बाद रामा राव ने कहा कि वह उन पर लगे आरोपों का कानूनी रूप से सामना करेंगे।
विज्ञापन
केटी रामा राव, कार्यकारी अध्यक्ष, बीआरएस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
फॉर्मूला-ई रेस के मामले में बीआरएस नेता केटी रामा राव ने कहा है कि वह कानूनी रूप से उन आरोपों का सामना करेंगे जो उनके खिलाफ तेलंगाना के राज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के बाद सामने आए हैं। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने विधायक रामा राव के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दी है।
Trending Videos
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार को केंद्र से कोई धन नहीं मिल सका, लेकिन वह उनके खिलाफ मामला दर्ज करने को उत्सुक है। उन्होंने कहा, 'मैं कानूनी रूप से इसका सामना करूंगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
विधानसभा में आरोपों पर चर्चा के लिए तैयार: रामा राव
मंगलवार शाम हैदराबाद में बीआरएस की बैठक में बोलते हुए, रामा राव ने कहा कि वह चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में इन आरोपों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले लोगों के मुद्दों पर बहस होनी चाहिए। इनमें कांग्रेस सरकार की छह चुनावी गारंटियां, किसानों, ऑटो चालकों और हस्तशिल्प श्रमिकों की समस्याएं शामिल हैं।
फॉर्मूला-ई रेस मामले में जांच करेगी एसीबी
बीआरएस नेता रामा राव ने कहा, 'आप (सीएम रेवंत रेड्डी) घोटाले कह रहे हैं। विधानसभा में बहस होने दीजिए। मैं विधानसभा में जवाब दूंगा। आप यह फॉर्मूला, वह फॉर्मूला कह रहे हैं। कोई भी फॉर्मूला हो, उस पर चर्चा होने दीजिए।'
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि राज्यपाल की मंजूरी के बाद, फॉर्मूला-ई रेस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जांच करेगी।
पिछले साल हैदराबाद में आयोजित की गई थी फॉर्मूला-ई रेस
बता दें कि पिछले बीआरएस शासन के दौरान रामा राव नगर प्रशासन मंत्री थे। पिछले साल उन्होंने हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस की मेजबानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस रेस में कथित अनियमितताओं का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर तेलंगाना सरकार ने नवंबर में राज्यपाल से रामा राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।
इस साल फरवरी में भी होनी थी रेस
हालांकि यह दौड़ इस साल फरवरी में भी होनी थी, लेकिन दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार के सत्ता संभालने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।