Telangana: केटीआर ने तेलंगाना सरकार को घेरा, ऑटो चालकों के समर्थन में निकाला जुलूस, कहा- वादे पूरे करे सरकार
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने विधायकों के साथ ऑटो चालकों के लिए न्याय की मांग को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों की पोशाक पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। केटी रामा राव ने कहा कि सरकार अपना वादा निभाए और ऑटो रिक्शा चालकों के लिए कल्याण बोर्ड का गठन करे।
विस्तार
तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने बुधवार को तेलंगाना सरकार को घेरा। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने विधायकों के साथ ऑटो चालकों के लिए न्याय की मांग को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों की पोशाक पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा कि सरकार अपना वादा निभाए और ऑटो रिक्शा चालकों के लिए कल्याण बोर्ड का गठन करे। इसके अलावा सरकार ऑटो चालकों को प्रतिमाह 12,000 रुपये का निर्वाह भत्ता दे और बीमा कराए। इसके साथ ही सरकार को चुनावी घोषणापत्र में किए गए हर वादे को पूरा करना चाहिए।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: BRS working president KT Rama Rao along with BRS MLAs protest against the State government dressed as autorickshaw drivers, to demand justice for auto drivers in the state. pic.twitter.com/G1Dj48UoMD
— ANI (@ANI) December 18, 2024
वहीं बीआरएस से एमएलसी के कविता ने मूसी नदी के आसपास घर तोड़े जाने के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने राज्य के लोगों से झूठ बोला है। सरकार ने कहा कि मूसी नदी के विकास को लेकर कोई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) नहीं बनाई गई है। यह मूसी नदी हैदराबाद शहर से होकर बहती है और मूसी नदी के आसपास हजारों लोग रहते हैं। सरकार ने मूसी नदी के पार लगभग 16,000 घरों को ध्वस्त करने के लिए चिह्नित किया है। हम सवाल कर रहे हैं कि सरकार बिना किसी उचित योजना के इन घरों को क्यों ध्वस्त करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि उनके पास डीपीआर नहीं है, लेकिन अब हमें एक ऐसा दस्तावेज मिला है जिसे सरकार ने सितंबर में विश्व बैंक को सौंपा था। इसमें कहा गया है कि नदी के विकास को लेकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट उपलब्ध है। हम सरकार से सवाल कर रहे हैं, अगर आप पहले से ही विश्व बैंक को बता रहे हैं कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट उपलब्ध है तो आप विधानसभा में झूठ क्यों बोल रहे हैं? तेलंगाना के लोगों से झूठ क्यों बोल रहे हैं? तेलंगाना में भ्रष्ट कांग्रेस शासन के अलावा और कुछ नहीं है। कांग्रेस शासन मूसी नदी और उसके आसपास रहने वाले गरीब लोगों को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। नदी के पास की पूरी जमीन को रियल एस्टेट डेवलपर्स को दिया जा रहा है। हम इसका विरोध करेंगे।