सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   KTR reaches acb office for questioning in formula e-race case know what are charges

KTR: फार्मूला ई-रेस मामले में पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय पहुंचे केटीआर, जानिए क्या है ये पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 06 Jan 2025 01:06 PM IST
सार

एसीबी फार्मूला ई-रेस मामले में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी द्वारा धन शोधन की भी जांच की जा रही है। फार्मूला ई-रेस फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित की गई थी। 

विज्ञापन
KTR reaches acb office for questioning in formula e-race case know what are charges
बीआरएस नेता केटीआर - फोटो : फेसबुक/केटीआर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामाराव (केटीआर) सोमवार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के हैदराबाद स्थित कार्यालय पहुंचे। एसीबी फार्मूला ई-रेस मामले में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी द्वारा धन शोधन की भी जांच की जा रही है। फार्मूला ई-रेस फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित की गई थी। 
Trending Videos


केटीआर ने वकीलों को पूछताछ में साथ न ले जाने देने का लगाया आरोप
पूछताछ से पहले केटीआर ने आरोप लगाया कि उनके वकीलों को एसीबी ऑफिस में उनके साथ नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 'वह कानून का पालन करने वाले व्यक्ति हैं और वे माननीय उच्च न्यायालय और एसीबी के निर्देशों का सम्मान करते हुए पूछताछ के लिए पहुंचे हैं, लेकिन मेरे वकीलों को मेरे साथ आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मैं सिर्फ मेरे अधिकारों की सुरक्षा करने की मांग कर रहा हूं, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है।' 19 दिसंबर को एसीबी ने केटीआर के खिलाफ फार्मूला ई-रेस मामले में कथित भुगतान को लेकर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि बिना मंजूरी के लिए कुछ भुगतान विदेशी मुद्रा में किया गया। इस मामले में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केटीआर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोप है कि बिना मंजूरी के लिए कुछ भुगतान विदेशी मुद्रा में किया गया। इस मामले में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केटीआर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर में केटीआर को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त नौकरशाह बीएलएन रेड्डी को क्रमशः दूसरे और तीसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया है। एसीबी ने केटीआर को पूछताछ के लिए 6 जनवरी को पेश होने का समन जारी किया था। इस मामले में ईडी ने भी 28 दिसंबर को केटीआर को 7 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया हुआ है। 

क्या है फार्मूला ई-रेस मामला
हैदराबाद में साल 2023 में आयोजित की गई फार्मूला ई-रेस में हैदराबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) द्वारा तेलंगाना नगर प्रशासन एवं शहरी विकास विभाग की ओर से यूके की कंपनी फार्मूला ई-ऑपरेशंस को करीब 45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। एमएयूडी के प्रधान सचिव ने इन भुगतान में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए एसीबी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि मुख्यमंत्री की मंजूरी के बिना भुगतान किया गया। साथ ही विदेश में फंड ट्रांसफर के लिए रिजर्व बैंक की भी मंजूरी नहीं ली गई। विदेश भेजे गए फंड की वजह से आयकर विभाग का भी करीब आठ करोड़ रुपये बकाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed