सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kunal Kamra Eknath Shinde Apology Updates comedian denies sorry ajit pawar Indian Media in press freedom

Kunal Kamra: 'एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगूंगा, भीड़ से खौफ नहीं'; कामरा बोले- अजित पवार ने भी ऐसा ही कहा था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: ज्योति भास्कर Updated Tue, 25 Mar 2025 03:14 AM IST
सार

कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी का विवाद लगातार चर्चा में है। ताजा घटनाक्रम में कुणाल ने कहा है कि वे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगेगे। कामरा ने कहा कि उन्हें भीड़ से किसी तरह का डर नहीं लगता। कामरा ने अपने एक्स हैंडल पर चार पन्ने का पत्र भी जारी किया है।

विज्ञापन
Kunal Kamra Eknath Shinde Apology Updates comedian denies sorry ajit pawar Indian Media in press freedom
कुणाल कामरा - फोटो : एक्स @kunalkamra88
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक फिल्मी गाने के सहारे विवादित टिप्पणी के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा लगातार सुर्खियों में है। शिवसेना सांसद समेत तमाम शिंदे समर्थकों का कहना है कि कुणाल को शिंदे से तत्काल माफी मांगनी होगी। लगातार हो रही बयानबाजी के बीच कुणाल कामरा ने सोमवार देर रात अपना विस्तृत बयान जारी किया। कामरा ने कहा कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं कहा, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी विस्तृत बयान में कहा, 'मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं।'
Trending Videos


सीएम फडणवीस ने कहा- माफी मांगनी चाहिए
बकौल कामरा, अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में 'गद्दारी' जैसी टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे इस भीड़ से नहीं डरते। कामरा ने कहा, वे अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करेंगे।  36 वर्षीय कॉमेडियन की विवादास्पद टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


धमकी वाले फोन और भारत में प्रेस की आजादी पर भी टिप्पणी
विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार करने की बात के साथ कामरा ने ये भी कहा कि धमकाने के इरादे से फोन करने वाले लोगों को वही गाना सुनाई देगा, जिससे उन्हें नफरत है। जो लोग मेरा नंबर लीक कर रहे हैं या लगातार कॉल कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि उन्हें अब तक समझ आ गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल वॉइसमेल पर जा रही हैं। कामरा ने ये भी कहा कि मीडिया में जिस तरह से इस मामले की रिपोर्टिंग हो रही है, इस पर सोचने की जरूरत है। कामरा ने कहा कि भारत प्रेस की आजादी के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों की सूची में 159वें नंबर पर आता है। 

ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट की होगी जांच', मंत्री योगेश कदम का बयान

बटर चिकन का स्वाद पसंद नहीं आने पर टमाटर से लदा एक ट्रक पलटने जैसी हरकत
हैबिटेट सेंटर को नष्ट किए जाने की खबरों पर कुणाल कामरा ने कहा, मनोरंजन स्थल के रूप में बनी जगह केवल एक मंच होते हैं। यहां अलग-अलग प्रकार के शो होते है। मेरी कॉमेडी के लिए हैबिटेट (या ऐसी कोई अन्य जगह) जिम्मेदार नहीं है। मैं क्या कहूंगा या करूंगा, इस पर भी उनका नियंत्रण नहीं है। इसे नियंत्रित करने का अधिकार किसी भी राजनीतिक दल के पास भी नहीं है। एक कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी जगह पर हमला करना उतना ही बेतुका है जितना बटर चिकन का स्वाद पसंद नहीं आने पर टमाटर से लदा एक ट्रक पलटना। 

कॉमेडियन कामरा ने नेताओं को दिया जवाब
कामरा ने उन नेताओं को भी जवाब दिया जिन्होंने उनसे माफी मांगने को कहा है। अपने बयान के दूसरे हिस्से में कामरा ने लिखा, ये उन "राजनीतिक नेताओं" के लिए, है जो मुझे सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं। बकौल कामरा, 'भले ही आज का मीडिया हमें कुछ और ही विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहा हो, हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की प्रशंसा करने के लिए नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी मजाक को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जो किसी प्रभावशाली व्यक्ति पर किया गया हो, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा यह अधिकार समाप्त हो जाएगा। जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारे राजनीतिक तंत्र की आलोचना करना अवैध नहीं है। मैं पुलिस और अदालतों के साथ किसी भी वैध कानूनी कार्रवाई में सहयोग करने को तैयार हूं।'

ये भी पढ़ें- Kamra-Shinde Row: स्टूडियो जांच के बाद धराशायी करने की खबर पर BMC की सफाई; प्रेस की आजादी पर कॉमेडियन का सवाल

क्या तोड़फोड़ करना उचित कार्रवाई है? ध्वस्त किए जाने की जरूरत वाली जगह पर अगला शो...
कानूनी कार्रवाई पर सवाल करते हुए कामरा ने पूछा, 'क्या कानून समान रूप से उन लोगों के खिलाफ भी लागू किया जाएगा, जिन्होंने यह तय किया है कि मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना उचित प्रतिक्रिया है।' कॉमेडियन ने कहा, क्या उन गैर-निर्वाचित बीएमसी (BMC) अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जो आज बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पहुंचे और हथौड़ों से जगहों को तोड़ दिया? कामरा ने वर्तमान हालात में अपने अगले शो के आयोजन पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, शायद वे अपने अगले शो के लिए एल्फिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी ऐसे जर्जर ढांचे को चुनना पसंद करेंगे, जिसे ध्वस्त किए जाने की जरूरत है।
 

शिवसेना सांसद ने कामरा को किराए का कॉमेडियन बताया
इस मामले में शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को 'किराए का कॉमेडियन' बताया। उन्होंने कहा, वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा है। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकता। शिवसैनिक कामरा को उसकी जगह दिखा देंगे। हमें संजय राउत और शिवसेना (UBT) के लिए खेद है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है। यही वजह है कि वे इस काम के लिए कुणाल कामरा जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं... हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं। बकौल म्हास्के, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, वह आकर अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगेगा।'

#WATCH | Mumbai: On comedian Kunal Kamra's remarks on Shiv Sena Chief and Maharashtra DCM Eknath Shinde, party MP Naresh Mhaske says, "Kunal Kamra is a hired comedian, and he is making comments on our leader for some money. Let alone Maharashtra, Kunal Kamra cannot freely go… pic.twitter.com/UxXtbcnnTh

— ANI (@ANI) March 24, 2025
शिवसेना की युवा इकाई ने पोस्टर जलाए
इससे पहले शिवसेना की युवा शाखा के सदस्यों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कल एक शो में महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ उनकी टिप्पणी के बाद वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन के बाहर उनकी तस्वीरें भी जलाईं।

#WATCH | Thane, Maharashtra: Members of Yuva Sena (youth wing of Shiv Sena) staged a protest against comedian Kunal Kamra and even burnt his photographs outside Wagle Estate Police Station, after his remarks against Maharashtra DCM Eknath Shinde in a show yesterday. (23.03)… pic.twitter.com/4l3g9Gu0S0

— ANI (@ANI) March 24, 2025
क्या है पूरा मामला
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में आयोजित अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की थी। एकनाथ शिंदे के दल बदलने को लेकर कामरा ने एक फिल्मी गाने का सहारा लेकर टिप्पणी की। नाम लिए बिना विवादित टिप्पणी पर भड़के शिवसेना के युवा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इसी होटल में कामरा के शो की शूटिंग हुई थी। उपद्रव के बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। विवादित टिप्पणी मामले में कामरा पर भी मामला दर्ज किया गया है।

संबंधित वीडियो--
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed