सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Lok Sabha Ravneet singh Bittu accused of pushing Abu Taher TMC leaders wrote letter to Om Birla

Lok Sabha: लोकसभा में रवनीत बिट्टू पर अबू ताहिर को धक्का देने का आरोप, TMC नेताओं ने ओम बिरला को लिखा पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 23 Aug 2025 05:51 PM IST
सार

लोकसभा में बुधवार को भारी हंगामे के बीच टीएमसी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुर्शिदाबाद सांसद अबू ताहिर खान को धक्का दिया। टीएमसी सांसदों ने इसे गंभीर घटना बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

विज्ञापन
Lok Sabha Ravneet singh Bittu accused of pushing Abu Taher TMC leaders wrote letter to Om Birla
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला। - फोटो : Youtube/@SansadTV (वीडियो ग्रैब)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद में बुधवार को हुए हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुर्शिदाबाद से सांसद अबू ताहिर खान को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने धक्का दिया। यह घटना तब हुई जब सदन में गंभीर अपराधों में गिरफ्तार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद से हटाने के लिए तीन विधेयक पेश किए जा रहे थे।
Trending Videos


टीएमसी की लोकसभा डिप्टी लीडर शताब्दी राय और सांसद महुआ मोइत्रा ने 21 अगस्त को लिखे पत्र में कहा कि अबू ताहिर बिना किसी उकसावे के धक्का दिए जाने का शिकार हुए। पत्र में लिखा गया कि सांसद विरोध दर्ज कराने के लिए सदन की कार्यवाही में शामिल थे, लेकिन अचानक उन्हें जबरन धक्का दिया गया। टीएमसी नेताओं ने कहा कि इस घटना ने उन्हें ‘बिल्कुल असहाय और असुरक्षित’ महसूस कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


टीएमसी नेताओं ने पत्र में क्या-क्या लिखा?
पत्र में यह भी कहा गया कि अबू ताहिर हाल ही में गंभीर बीमारी से जूझकर अस्पताल से लौटे हैं और उनकी सेहत के बारे में सदन के सदस्य भी भली-भांति जानते हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री का उन्हें धक्का देना “चौंकाने वाला और अस्वीकार्य” है। टीएमसी नेताओं ने लिखा कि यह हमला पूरी तरह अकारण था और एक ऐसे साथी सांसद पर किया गया, जो अब भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू घटना के दौरान बिट्टू के पीछे खड़े थे और भाजपा सांसदों को उकसा रहे थे।

ये भी पढ़ें- चेन्नई में बारिश का कहर, सफाईकर्मी की करंट लगने से मौत; CM ने किया 20 लाख के मुआवजे का एलान

सदन में हंगामा और टकराव
घटना वाले दिन सदन में माहौल बेहद गर्म था। जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान (120वां संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया, तो टीएमसी सांसद वेल की ओर बढ़ गए। उन्होंने बिल की प्रतियां फाड़कर शाह की ओर उछालीं। इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने शाह के सामने का माइक खींचने और नारेबाजी करने की कोशिश की। विपक्षी सांसदों की भीड़ देखकर भाजपा सांसद भी उनकी ओर बढ़े। इसी दौरान रवनीत सिंह बिट्टू और रिजिजू सक्रिय दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- 'धर्मस्थल मंदिर को बदनाम करने की हो रही साजिश', कर्नाटक मामले पर फूटा अन्नामलाई का गुस्सा

विपक्ष की मांग और माहौल
टीएमसी सांसदों ने पत्र में लोकसभा अध्यक्ष से मांग की है कि इस मामले में “सबसे कड़ा कदम” उठाया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार सांसदों की गरिमा और सुरक्षा के खिलाफ है। उनका कहना है कि इस तरह का आक्रामक रवैया लोकतंत्र और संसदीय परंपराओं को नुकसान पहुंचाता है। सांसदों ने यह भी लिखा कि अगर उनके साथी सांसद यूसुफ पठान बीच में नहीं आते तो स्थिति और बिगड़ सकती थी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed