{"_id":"610680668ebc3e395e5c37f4","slug":"madhya-pradesh-minister-vishwas-sarang-blames-congress-for-inflation-raises-questions-on-nehrus-development-model","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्यप्रदेश: मंत्री विश्वास सारंग ने महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया, नेहरू के विकास मॉडल पर उठाया सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मध्यप्रदेश: मंत्री विश्वास सारंग ने महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया, नेहरू के विकास मॉडल पर उठाया सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 01 Aug 2021 04:37 PM IST
सार
आसमान छू रही महंगाई के लिए मप्र के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस शासनकाल को जिम्मेदार बताया है। सारंग ने पंडित नेहरू के विकास मॉडल पर भी सवाल उठाए और कहा कि वे विदेशी संस्कृति से प्रभावित थे।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
देश में महंगाई बेलगाम हो चली है। पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि ने इसमें आग में घी का काम किया है। ऐसे में जब मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने महंगाई के लिए पूर्ववर्ती शासनकाल को जिम्मेदार ठहरा दिया।
Trending Videos
मंत्री सारंग ने कहा कि हमने कीमतें लगातार घटाने का प्रयास किया है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर हैं। हमारे शासनकाल में अक्सर ईंधन की कीमतें कम रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सारंग ने कहा कि कांग्रेस विकास के लिए पं. जवाहरलाल नेहरू को श्रेय देती है तो उसे इस सवाल का जवाब भी देना चाहिए कि गांधी का विकास मॉडल, जो कि खेत व गांव आधारित था, उसे तिलांजलि क्यों दी गई? सारंग ने कहा कि पं. नेहरू विदेशों में पढ़े थे और विदेशी संस्कृति से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने हमारी खुद की संस्कृति को खारिज कर दिया।
Madhya Pradesh | Congress credits Nehru for country's development. They must also answer why Gandhi's economic model that focussed on farms&villages was sacrificed. Nehru was foreign-educated & was so influenced by their culture that he dismissed our own: Vishwas Sarang,State Min pic.twitter.com/lOmtanOjUu
— ANI (@ANI) August 1, 2021