{"_id":"688f5a960ec1da0082029925","slug":"maharashtra-aditya-thackeray-attacks-center-on-india-pakistan-match-says-blockbuster-fight-joke-of-emotions-2025-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK Cricket: ब्लॉकबस्टर मैच या भावनाओं से खिलवाड़? एशिया कप में मुकाबले से पहले आदित्य का सरकार से सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
IND vs PAK Cricket: ब्लॉकबस्टर मैच या भावनाओं से खिलवाड़? एशिया कप में मुकाबले से पहले आदित्य का सरकार से सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Sun, 03 Aug 2025 06:18 PM IST
सार
आदित्य ठाकरे ने एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना शहीदों का अपमान है। ठाकरे ने सरकार की चुप्पी और बीसीसीआई की भूमिका को लेकर सवाल उठाए और इसे भारत की भावनाओं का मजाक बताया।
विज्ञापन
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे
- फोटो : एक्स@AUThackeray
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। ठाकरे ने कहा कि जब एक ओर पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें भारतीय जवान शहीद हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जाना देश की भावनाओं के साथ सरासर मजाक है।
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि ब्लॉकबस्टर मुकाबला बताया जा रहा है, लेकिन सरकार एक शब्द नहीं बोलती। ये शर्मनाक है। उन्होंने पूछा कि जब पाकिस्तान को लेकर दुनियाभर में भारत प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है, तो बीसीसीआई को इस टूर्नामेंट से हटने को क्यों नहीं कहा गया?
शहीदों की कुर्बानी से बड़ा हो गया पैसा?- आदित्य ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि सरकार के लिए पैसा और क्रिकेट का ग्लैमर, उन जवानों की जान से ज्यादा कीमती है जो आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला उन भावनाओं का अपमान है जो आतंकी हमलों के बाद भारत में उमड़ती हैं।
ये भी पढ़ें- बीआरएस में अंदरूनी कलह, के. कविता ने पार्टी के ही वरिष्ठ नेता पर साजिश रचने का लगाया आरोप
पाकिस्तान सिर्फ चुनाव के वक्त याद आता- आदित्य ठाकरे
आदित्य ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान का मुद्दा उनके लिए सिर्फ चुनावी हथियार है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो पाकिस्तान को मुद्दा बनाया जाता है, लेकिन असल में आतंकी हमलों के बाद भी उसी देश के साथ क्रिकेट खेलना बीजेपी की दोहरी नीति को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- 'देश में बने उत्पाद खरीदने से भारत आत्मनिर्भर बनेगा', पीएम मोदी के स्वदेशी अभियान पर बोले मंत्री
'वन-साइडेड फ्रेंडशिप डे' का कटाक्ष
ठाकरे ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि सरकार का फ्रेंडशिप डे संदेश ये है कि पाकिस्तान चाहे हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला करे, हम फिर भी क्रिकेट खेलेंगे। क्योंकि चुनाव में तो हम उनका नाम इस्तेमाल कर ही सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की चुप्पी और BCCI की सहभागिता भारत की भावनाओं के साथ धोखा है।
Trending Videos
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि ब्लॉकबस्टर मुकाबला बताया जा रहा है, लेकिन सरकार एक शब्द नहीं बोलती। ये शर्मनाक है। उन्होंने पूछा कि जब पाकिस्तान को लेकर दुनियाभर में भारत प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है, तो बीसीसीआई को इस टूर्नामेंट से हटने को क्यों नहीं कहा गया?
विज्ञापन
विज्ञापन
शहीदों की कुर्बानी से बड़ा हो गया पैसा?- आदित्य ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि सरकार के लिए पैसा और क्रिकेट का ग्लैमर, उन जवानों की जान से ज्यादा कीमती है जो आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला उन भावनाओं का अपमान है जो आतंकी हमलों के बाद भारत में उमड़ती हैं।
ये भी पढ़ें- बीआरएस में अंदरूनी कलह, के. कविता ने पार्टी के ही वरिष्ठ नेता पर साजिश रचने का लगाया आरोप
पाकिस्तान सिर्फ चुनाव के वक्त याद आता- आदित्य ठाकरे
आदित्य ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान का मुद्दा उनके लिए सिर्फ चुनावी हथियार है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो पाकिस्तान को मुद्दा बनाया जाता है, लेकिन असल में आतंकी हमलों के बाद भी उसी देश के साथ क्रिकेट खेलना बीजेपी की दोहरी नीति को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- 'देश में बने उत्पाद खरीदने से भारत आत्मनिर्भर बनेगा', पीएम मोदी के स्वदेशी अभियान पर बोले मंत्री
'वन-साइडेड फ्रेंडशिप डे' का कटाक्ष
ठाकरे ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि सरकार का फ्रेंडशिप डे संदेश ये है कि पाकिस्तान चाहे हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला करे, हम फिर भी क्रिकेट खेलेंगे। क्योंकि चुनाव में तो हम उनका नाम इस्तेमाल कर ही सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की चुप्पी और BCCI की सहभागिता भारत की भावनाओं के साथ धोखा है।