किताब के बाद अब तानाजी के वीडियो में छेड़छाड़ कर पीएम मोदी को दिखाया शिवाजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी के तौर पर दिखाने को लेकर महाराष्ट्र में फिर से विवाद खड़ा हो गया है। पहले एक किताब में पीएम मोदी की तुलना शिवाजी से की गई थी। अब बॉलीवुड फिल्म 'तानाजी' के एक वीडियो में छेड़छाड़ कर पीएम मोदी को शिवाजी और गृह मंत्री अमित शाह को तान्हा जी दिखाया गया है।

इस क्लिप की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि उन्हें वीडियो को लेकर शिकायत मिली हैं और सरकार इस मुद्दे को यूट्यूब के समक्ष उठाएगी। यह क्लिप सबसे पहले 'Political Kida' नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिल्म के खलनायक उदयभान सिंह राठौड़ के रूप में दिखाया है।
शिव सेना नेता संजय राउत ने भी साफ कह दिया है कि छत्रपति शिवाजी के 'अपमान' को पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी पूछा कि जो लोग उनकी टिप्पणी का विरोध कर रहे थे, अब क्लिप पर चुप क्यों हैं। राउत ने भाजपा नेता उदयराजे भोसले को यह साबित करने के लिए कहा था कि वह शिवाजी महाराज के वशंज हैं।
पहले किताब को लेकर मचा था बवाल
इससे पहले दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल ने ‘आज के शिवाजी - नरेन्द्र मोदी।’ नाम से किताब लिखी थी। इसमें उन्होंने मोदी की तुलना शिवाजी से की है। उनके खिलाफ नागपुर में भी शिकायत दर्ज की गई थी। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी की तुलना शिवाजी से करके लेखक ने छत्रपति का अपमान किया है। इस पुस्तक को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने रविवार को गोयल की कटु आलोचना की।
भाजपा ने बनाई दूरी
भाजपा ने इस वीडियो क्लिप से दूरी बना ली है। उनका कहना है कि पार्टी का इससे कोई लेनादेना नहीं है और वह किसी की भी तुलना छत्रपति शिवाजी से नहीं करते हैं। भाजपा नेता राम कदम ने कहा, 'भाजपा का इस ट्विटर अकाउंट से कोई संबंध नहीं है। यह भाजपा का आधिकारिक अकाउंट नहीं है।' हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, 'निचले स्तर की राजनीति करने के लिए मैं भाजपा की निंदा करता हूं।'