सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra : After Book Row over morphed 'Tanhaji' video likening PM Modi to Shivaji

किताब के बाद अब तानाजी के वीडियो में छेड़छाड़ कर पीएम मोदी को दिखाया शिवाजी 

पीटीआई, मुंबई  Published by: अमित कुमार Updated Tue, 21 Jan 2020 05:22 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra :  After Book Row over morphed 'Tanhaji' video likening PM Modi to Shivaji
Tanhaji The Unsung Warrior - फोटो : Amar Ujala, Mumbai
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी के तौर पर दिखाने को लेकर महाराष्ट्र में फिर से विवाद खड़ा हो गया है। पहले एक किताब में पीएम मोदी की तुलना शिवाजी से की गई थी। अब बॉलीवुड फिल्म 'तानाजी' के एक वीडियो में छेड़छाड़ कर पीएम मोदी को शिवाजी और गृह मंत्री अमित शाह को तान्हा जी दिखाया गया है। 

loader
Trending Videos


इस क्लिप की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि उन्हें वीडियो को लेकर शिकायत मिली हैं और सरकार इस मुद्दे को यूट्यूब के समक्ष उठाएगी। यह क्लिप सबसे पहले 'Political Kida' नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिल्म के खलनायक उदयभान सिंह राठौड़ के रूप में दिखाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शिव सेना नेता संजय राउत ने भी साफ कह दिया है कि छत्रपति शिवाजी के 'अपमान' को पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी पूछा कि जो लोग उनकी टिप्पणी का विरोध कर रहे थे, अब क्लिप पर चुप क्यों हैं। राउत ने भाजपा नेता उदयराजे भोसले को यह साबित करने के लिए कहा था कि वह शिवाजी महाराज के वशंज हैं। 

पहले किताब को लेकर मचा था बवाल 

इससे पहले दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल ने ‘आज के शिवाजी - नरेन्द्र मोदी।’ नाम से किताब लिखी थी। इसमें उन्होंने मोदी की तुलना शिवाजी से की है। उनके खिलाफ नागपुर में भी शिकायत दर्ज की गई थी। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी की तुलना शिवाजी से करके लेखक ने छत्रपति का अपमान किया है। इस पुस्तक को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने रविवार को गोयल की कटु आलोचना की।

भाजपा ने बनाई दूरी 

भाजपा ने इस वीडियो क्लिप से दूरी बना ली है। उनका कहना है कि पार्टी का इससे कोई लेनादेना नहीं है और वह किसी की भी तुलना छत्रपति शिवाजी से नहीं करते हैं। भाजपा नेता राम कदम ने कहा, 'भाजपा का इस ट्विटर अकाउंट से कोई संबंध नहीं है। यह भाजपा का आधिकारिक अकाउंट नहीं है।' हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, 'निचले स्तर की राजनीति करने के लिए मैं भाजपा की निंदा करता हूं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed