{"_id":"6921fbff319f988abd0baa78","slug":"maharashtra-ajit-pawar-highlights-mahayuti-government-s-minority-welfare-schemes-transforming-lives-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'अल्पसंख्यकों के लिए महायुति सरकार की योजनाएं बदल रहीं तस्वीर'; अजीत पवार ने गिनाईं उपलब्धियां","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'अल्पसंख्यकों के लिए महायुति सरकार की योजनाएं बदल रहीं तस्वीर'; अजीत पवार ने गिनाईं उपलब्धियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sat, 22 Nov 2025 11:38 PM IST
सार
अजीत पवार ने अऊसा नगर परिषद चुनाव प्रचार में कहा कि महायुति सरकार अल्पसंख्यकों के लिए ₹500 करोड़ फंड, विदेश छात्रवृत्ति, महिला स्वयं सहायता समूह और नए कमिश्नरेट जैसे बड़े कदम उठा रही है।
विज्ञापन
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने अऊसा नगर परिषद चुनाव प्रचार के दौरान महायुति सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं को जोरशोर से जनता के सामने रखा। पवार ने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यक समाज की तरक्की के लिए कई फैसले लिए हैं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में लोग उठा रहे हैं।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि मौलाना आजाद कॉरपोरेशन का बजट पहले जहां सिर्फ ₹30 करोड़ था, उसे बढ़ाकर ₹500 करोड़ कर दिया गया है। इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में एक समर्पित अल्पसंख्यक आयुक्तालय भी स्थापित किया गया है। पवार ने कहा कि आने वाले समय में हर जिले में अल्पसंख्यक सेल की स्थापना की जाएगी, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे समुदाय तक पहुंचेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- 'यहां मुसलमान VC भी नहीं बन सकता': ममदानी के सहारे अरशद मदनी का वार; BJP का पलटवार, कांग्रेस ने दिया समर्थन
75 छात्रों को हर साल ₹40 लाख की स्कॉलरशिप
अजीत पवार ने बताया कि महायुति सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाया है। हर साल 75 अल्पसंख्यक छात्रों को ₹40 लाख की विदेशी छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसके अलावा ऐसे जिलों में जहां अल्पसंख्यक आबादी अधिक है, वहां महिला आर्थिक विकास निगम के जरिए 2,800 महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे।
किसानों के लिए ₹42,000 करोड़ की मदद
अऊसा की सभा में पवार ने किसानों को दी गई सहायता का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि असमय बारिश से प्रभावित किसानों के लिए सरकार ने ₹32,000 करोड़ का दिवाली पैकेज, और उसके बाद अतिरिक्त ₹10,000 करोड़ जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें:- जस्टिस सूर्यकांत ने बताया CJI बनने के बाद किन मामलों पर होगा फोकस, सोमवार को लेंगे शपथ
अजीत पवार ने कहा कि एनसीपी अऊसा के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी परवीन नवाबोद्दीन शेख को भारी मतों से जीत दिलाएं।