{"_id":"690342d490b574e72d0802a7","slug":"maharashtra-bacchu-kadu-protest-police-tells-high-court-highways-roads-cleared-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: बच्चू कडू के आंदोलन पर अदालत सख्त, पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा- हाईवे और सड़कें खाली कराई गईं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: बच्चू कडू के आंदोलन पर अदालत सख्त, पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा- हाईवे और सड़कें खाली कराई गईं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Thu, 30 Oct 2025 04:20 PM IST
सार
नागपुर में पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व में किसानों की कर्जमाफी को लेकर शुरू हुआ आंदोलन पर पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कें फिर से खुल गई हैं। अदालत ने कहा कि भविष्य में सड़क या रेल यातायात बाधित न हो, इसके लिए प्रशासन अग्रिम कदम उठाए।
विज्ञापन
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बच्चू कडू
- फोटो : @RealBacchuKadu
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व विधायक और प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में किसानों के कर्जमाफी की मांग को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन पर कोर्ट सख्त है। पुलिस ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सभी बंद सड़कें अब पूरी तरह से यातायात के लिए खोल दी गई हैं। अदालत ने प्रशासन को भविष्य में ऐसी स्थिति न बनने देने के लिए अग्रिम कदम उठाने के निर्देश दिए।
बच्चू कडू और उनके हजारों समर्थक मंगलवार से नागपुर शहर के बाहरी इलाकों में राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों पर ‘महाअलगार मोर्चा’ के तहत आंदोलन कर रहे थे। उनकी मुख्य मांग किसानों के लिए पूर्ण कर्जमाफी थी। पुलिस ने बताया कि आंदोलन की कोई अनुमति नहीं थी, फिर भी प्रदर्शन जारी रहा। इस पर अवकाशकालीन न्यायमूर्ति रजनीश व्यास की पीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बच्चू कडू और उनके समर्थकों को तुरंत हाईवे और सार्वजनिक सड़कों को खाली करने का निर्देश दिया था।
पुलिस की रिपोर्ट और अदालत की प्रतिक्रिया
नागपुर पुलिस आयुक्त रवींदर सिंगल ने गुरुवार को हाईकोर्ट को बताया कि सभी अवरुद्ध मार्ग और राजमार्ग अब सामान्य हो गए हैं और यातायात पूरी तरह से बहाल हो चुका है। उन्होंने अपने हलफनामे में कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चू कडू ने अब चेतावनी दी है कि अगर सरकार के साथ होने वाली वार्ता विफल रही, तो वे ‘रेल रोको आंदोलन’ शुरू करेंगे। इस पर पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया कि ऐसे किसी कदम को रोकने का आदेश जारी किया जाए, क्योंकि इससे कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे के गृह क्षेत्र गुरमितकल में RSS के रूट मार्च को मिली अनुमति, जानें क्या है शर्तें
बच्चू कडू सीएम फडणवीस के करेंगे मुलाकात
बच्चू कडू ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गुरुवार शाम मुंबई में मुलाकात करेंगे और किसानों की मांगों पर चर्चा करेंगे। उनके वकील हरिओम धगे ने अदालत को सूचित किया कि पीजेपी नेता ने ‘रेल रोको आंदोलन’ को रद्द करने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट ने इस बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए कहा कि यह बच्चू कडू की ओर से एक सकारात्मक कदम है और इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा। अदालत ने कहा कि इस तरह की पहल लोकतंत्र में संवाद की भावना को मजबूत करती है।
किसानों के हित में निकलेगा समाधान... बोले सीएम फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज शाम सात बजे दोनों डिप्टी सीएम के साथ मिलकर वे बच्चू कडू से बातचीत करेंगे। फडणवीस ने कहा कि बातचीत से ही रास्ते निकलते हैं और किसी को भी जिद पर नहीं अड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में है और उनकी समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाएगा। बैठक से किसान आंदोलन पर बड़ा समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- तीन लाख के लिए बहन का कत्ल... बोरे में भरी लाश लेकर 70KM तक बाइक से घूमता रहा भाई; नीलम हत्याकांड की कहानी
अदालत के निर्देश और आगे की कार्यवाही
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अदालत नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर चिंतित है। यदि रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है, तो संबंधित विभागों को नोटिस जारी किया जाएगा। अदालत ने रेलवे मंत्रालय, सेंट्रल रेलवे, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
अदालत ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग, रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और आम नागरिकों को असुविधा न पहुंचे। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार के लिए तय की है।
Trending Videos
बच्चू कडू और उनके हजारों समर्थक मंगलवार से नागपुर शहर के बाहरी इलाकों में राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों पर ‘महाअलगार मोर्चा’ के तहत आंदोलन कर रहे थे। उनकी मुख्य मांग किसानों के लिए पूर्ण कर्जमाफी थी। पुलिस ने बताया कि आंदोलन की कोई अनुमति नहीं थी, फिर भी प्रदर्शन जारी रहा। इस पर अवकाशकालीन न्यायमूर्ति रजनीश व्यास की पीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बच्चू कडू और उनके समर्थकों को तुरंत हाईवे और सार्वजनिक सड़कों को खाली करने का निर्देश दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की रिपोर्ट और अदालत की प्रतिक्रिया
नागपुर पुलिस आयुक्त रवींदर सिंगल ने गुरुवार को हाईकोर्ट को बताया कि सभी अवरुद्ध मार्ग और राजमार्ग अब सामान्य हो गए हैं और यातायात पूरी तरह से बहाल हो चुका है। उन्होंने अपने हलफनामे में कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चू कडू ने अब चेतावनी दी है कि अगर सरकार के साथ होने वाली वार्ता विफल रही, तो वे ‘रेल रोको आंदोलन’ शुरू करेंगे। इस पर पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया कि ऐसे किसी कदम को रोकने का आदेश जारी किया जाए, क्योंकि इससे कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे के गृह क्षेत्र गुरमितकल में RSS के रूट मार्च को मिली अनुमति, जानें क्या है शर्तें
बच्चू कडू सीएम फडणवीस के करेंगे मुलाकात
बच्चू कडू ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गुरुवार शाम मुंबई में मुलाकात करेंगे और किसानों की मांगों पर चर्चा करेंगे। उनके वकील हरिओम धगे ने अदालत को सूचित किया कि पीजेपी नेता ने ‘रेल रोको आंदोलन’ को रद्द करने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट ने इस बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए कहा कि यह बच्चू कडू की ओर से एक सकारात्मक कदम है और इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा। अदालत ने कहा कि इस तरह की पहल लोकतंत्र में संवाद की भावना को मजबूत करती है।
किसानों के हित में निकलेगा समाधान... बोले सीएम फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज शाम सात बजे दोनों डिप्टी सीएम के साथ मिलकर वे बच्चू कडू से बातचीत करेंगे। फडणवीस ने कहा कि बातचीत से ही रास्ते निकलते हैं और किसी को भी जिद पर नहीं अड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में है और उनकी समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाएगा। बैठक से किसान आंदोलन पर बड़ा समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- तीन लाख के लिए बहन का कत्ल... बोरे में भरी लाश लेकर 70KM तक बाइक से घूमता रहा भाई; नीलम हत्याकांड की कहानी
अदालत के निर्देश और आगे की कार्यवाही
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अदालत नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर चिंतित है। यदि रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है, तो संबंधित विभागों को नोटिस जारी किया जाएगा। अदालत ने रेलवे मंत्रालय, सेंट्रल रेलवे, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
अदालत ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग, रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और आम नागरिकों को असुविधा न पहुंचे। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार के लिए तय की है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन