{"_id":"641a978f2dcea24a20099865","slug":"maharashtra-bookie-anil-jaisinghani-close-aide-arrest-in-blackmailing-deputy-cm-wife-amruta-fadnavis-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी का साथी गिरफ्तार, उपमुख्यमंत्री की पत्नी को ब्लैकमेल करने का है आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी का साथी गिरफ्तार, उपमुख्यमंत्री की पत्नी को ब्लैकमेल करने का है आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 22 Mar 2023 11:25 AM IST
सार
पुलिस ने बताया कि अनिल जयसिंघानी की फरारी के दौरान निर्मल ने ही अपने नाम पर होटल के कमरे बुक किए, जिनमें अनिल ठहरा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
Amruta Fadnavis
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसों की वसूली करने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति मुख्य आरोपी अनिल जयसिंघानी का करीबी है और फरारी के दौरान उसने ही अनिल को छिपने और एक जगह से दूसरी जगह आने में मदद की थी। बता दें कि मुंबई पुलिस अनिल जयसिंघानी को गिरफ्तार कर चुकी है और उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके सहयोगी निर्मल जयसिंघानी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
मुख्य आरोपी को छिपने में की मदद
पुलिस ने बताया कि अनिल जयसिंघानी की फरारी के दौरान निर्मल ने ही अपने नाम पर होटल के कमरे बुक किए, जिनमें अनिल ठहरा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकाने के मामले में आरोपी अनिश्का के खिलाफ दर्ज मुकदमे में वसूली की धारा भी जोड़ दी है। पुलिस ने बताया कि अनिश्का के खिलाफ दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 385 भी जोड़ दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने डिजाइनर पर लगाया रिश्वत की पेशकश का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सट्टेबाज की बेटी हो चुकी है गिरफ्तार
अनिश्का पर आरोप है कि उसने दो वीडियो के आधार पर अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल किया और बदले में पैसों की मांग की थी। पुलिस ने अनिश्का को बीते गुरुवार को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि अनिश्का ने अमृता फडणवीस को जो दो वीडियो भेजे थे और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने इन वीडियो को शूट किया था।
अमृता फडणवीस ने हाल ही में मुंबई पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने अनिश्का नामक डिजाइनर द्वारा उनसे 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। अमृता फडणवीस से करीब 16 महीने पहले ही अनिश्का की पहचान हुई थी। पुलिस ने गुजरात से अनिश्का के पिता और मामले के मुख्य आरोपी अनिल जयसिंघानी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनिल जयसिंघानी सट्टेबाज है और 16 अन्य मामलों में आरोपी है।