महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले पाई गई थीं कोरोना पॉजिटिव
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे निजी अस्पताल में भर्ती।
- 23 मार्च को कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव।
विस्तार
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है। महामारी से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए मामलों ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ी दी हैं। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को कमजोरी की शिकायत के बाद मंगलवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 23 मार्च को रश्मि ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर वह होम क्वारंटीन में थीं।
Rashmi Thackeray, wife of Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray, admitted to a private hospital after she complained of weakness. She had tested positive for COVID19 on March 23.
विज्ञापन— ANI (@ANI) March 30, 2021विज्ञापन
रश्मि ठाकरे ने 11 मार्च को कोरोना की वैक्सीन लगवाई थीं। फिलहाल, इलाज कराने के लिए रश्मि ठाकरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उद्धव-रश्मि के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों को होम क्वारंटीन में रखा गया था, लेकिन मंगलवार को रश्मि ठाकरे की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रश्मि ठाकरे को किस समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, फिलहाल इसकी पूरी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि उन्हें कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीएमसी आयुक्त बोले- अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने की तैयारी करने की घोषणा की थी, लेकिन बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त आईएस चहल ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में तत्काल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है।
बीएमसी आयुक्त चहल ने कहा कि 15 दिन बाद कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बीएमसी आयुक्त ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अगले पंद्रह दिनों के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन यह लॉकडाउन नहीं है। उसका लोग कड़ाई से पालन करें।
इस दौरान, कोरोना मरीजों की संख्या घटी तो ठीक अन्यथा लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। चहल ने मंगलवार को बीकेसी जंबो कोविड सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए चहल ने कहा कि मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसको देखते हुए मरीजों के उपचार के पूरे प्रबंध किए गए हैं। हॉस्पिटल में बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
महाराष्ट्र में 27,918 और मुंबई में मिले 4,760 नए कोरोना संक्रमित
मंगलवार को मुंबई में 4,760 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि प्रदेश में कुल 27,918 नए कोरोना के मरीज सामने आए और 139 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं, 23,820 मरीज स्वस्थ भी हुए। फिलहाल, महाराष्ट्र में 3,40,542 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 16,56,697 लोग होम क्वारंटीन और 17,649 लोग संस्थागत क्वारंटीन में हैं। सूबे में अब तक कुल कोरोना सक्रमितों की संख्या 27,73,436 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 54,422 पहुंच गया है।