सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Police book self-styled nun for issuing bomb threat to Kerala CM on social media

Kerala: सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम विजयन पर बम से हमले की धमकी दी, खुद को नन कहने वाली महिला पर केस दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 27 Nov 2025 03:20 PM IST
विज्ञापन
Police book self-styled nun for issuing bomb threat to Kerala CM on social media
पिनरई विजयन - फोटो : ANI
विज्ञापन
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर सोशल मीडिया के जरिए बम से हमले की धमकी देने के आरोप में एक स्वयंभू नन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टीना जोस नामक महिला के खिलाफ फेसबुक पर एक अन्य यूजर के पोस्ट पर कमेंट किया गया था। इसमें उन्होंने लिखा था- मुख्यमंत्री पर बम हमला करने की कथित अपील करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
Trending Videos


अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली स्थित एक वकील की शिकायत पर बुधवार को तिरुवनंतपुरम सिटी साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। स्वयंभू नन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसावा) और 351(2) (आपराधिक डराना-धमकाना) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फेसबुक पोस्ट का स्रोत भी ढूंढने की कोशिश कर रही है और जल्द ही जोस से पूछताछ की बात कही गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया गया है कि यह घटना पिछले हफ्ते तब सामने आई जब सेल्टन एल डीसूजा नाम के व्यक्ति ने स्थानीय निकाय चुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री विजयन की भागीदारी से जुड़ी एक पोस्ट साझा किया। इसी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए जोस ने कथित रूप से मुख्यमंत्री पर बम हमले की बात कही थी। उन्होंने कमेंट में लिखा था- “जो दुनिया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसे अच्छे इंसान की हत्या कर सकती है, वह यह भी कर सकती है।”

बाद में जिस धार्मिक संगठन से वह पहले जुड़ी थीं, उसने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि उसकी सदस्यता उन्हें 2009 में ही रद्द कर दी गई थी और उन्हें धार्मिक वस्त्र धारण करने से भी रोका गया था। संगठन ने कहा कि उनके कार्य पूरी तरह उनका व्यक्तिगत निर्णय और जिम्मेदारी हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, कोच्चि की निवासी जोस ने विधि की पढ़ाई पूरी करने के बाद वकालत के लिए नामांकन तभी प्राप्त किया जब उन्होंने केरल हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में उन नियमों को चुनौती दी जो किसी धार्मिक जीवन से जुड़े व्यक्ति को कानून के पेशे से रोकते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed