Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sambit Patra made a big revelation on the Congress Twitter handle.
{"_id":"69283505735b8c194b090d77","slug":"sambit-patra-made-a-big-revelation-on-the-congress-twitter-handle-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर संबित पात्रा ने किया बड़ा खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर संबित पात्रा ने किया बड़ा खुलासा
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 27 Nov 2025 04:54 PM IST
Link Copied
भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि पार्टी विदेश में बैठे लोगों की मदद से भारत के खिलाफ नैरेटिव तैयार कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2014 से कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी, उनकी सोशल मीडिया टीम और लेफ्ट विचारधारा से जुड़े चेहरे “भारत की छवि खराब करने” का संगठित प्रयास कर रहे हैं।
पात्रा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के नए फीचर से पता चलता है कि अकाउंट किस देश से संचालित हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि-
• पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका आधारित दिख रहा था।
• महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से ऑपरेट होता मिला, हालांकि बाद में उसे बदल दिया गया।
• हिमाचल कांग्रेस का हैंडल एंड्रॉयड के जरिए थाईलैंड से जुड़े होने का संकेत दे रहा है।
पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस “विदेशी ताकतों” की मदद लेकर भारत में नैरेटिव सेट कर रही है और यह केवल आलोचना नहीं, बल्कि संगठित अभियान है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ विदेश जाकर भारत के खिलाफ बयान ही नहीं देते, बल्कि “एक तय योजना” के तहत कांग्रेस नेता विभिन्न देशों से भारतीय राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने तीन कथित विदेशी-चालित नैरेटिव के उदाहरण दिए-
1. वोट चोरी का नैरेटिव।
2. ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें मोदी और भारतीय सेना को दुर्बल दिखाने का दावा किया गया।
3. संघ और पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले।
पात्रा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, पश्चिम एशिया और यूरोप में बैठे अकाउंट इस अभियान का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर और बिहार में “वोट चोरी” वाले नैरेटिव को भी “विदेशी जमीन” से हवा दी गई। भाजपा ने कांग्रेस पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस ने इन दावों पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।