सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra Civic Body Elections BJP AIMIM Alliance law and order Akola Congress Leader Murder

Maharashtra: कांग्रेस नेता की हत्या पर भड़के सपकाल, कहा- गृह मंत्री के अभाव में बढ़ रहा अपराध, लगाए गंभीर आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमरावती Published by: अमन तिवारी Updated Wed, 07 Jan 2026 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पार्टी नेता हिदायतुल्ला पटेल की हत्या पर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पूर्णकालिक गृह मंत्री न होने से अपराधी बेखौफ हैं। सपकाल ने स्थानीय चुनावों में धांधली, प्रशासन के दुरुपयोग और विरोधियों को धमकाने का भी आरोप लगाया। 

maharashtra Civic Body Elections BJP AIMIM Alliance law and order Akola Congress Leader Murder
हर्षवर्धन सपकाल, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष - फोटो : X@INCMaharashtra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि राज्य में पूर्णकालिक गृह मंत्री न होने के कारण अपराधों में वृद्धि हुई है। सपकाल ने अकोला में पार्टी के वरिष्ठ नेता हिदायतुल्ला पटेल की हत्या के लिए कानून-व्यवस्था की विफलता को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की।
Trending Videos


प्रेसवार्ता में क्या बोले सपकाल?
एक प्रेसवार्ता में सपकाल ने दिवंगत नेता पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध रेत खनन और भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले गिरोह स्वतंत्र रूप से सक्रिय हैं। अब आपराधिक गतिविधियां शहरों से निकलकर गांवों तक फैल चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: कांग्रेस-ओवैसी से भाजपा के गठबंधन पर भड़के फडणवीस, कहा- किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष 66 वर्षीय हिदायतुल्ला पटेल पर मंगलवार दोपहर अकोला जिले की अकोट तहसील के मोहला गांव में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद हमला हुआ था। पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से वार किया। उन्हें अकोट के एक निजी चिकित्सालय के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।

सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
सपकाल ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ने लोकतंत्र को समाप्त कर दिया है। उन्होंने प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग पर सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों में खुलेआम धन-बल का प्रयोग हो रहा है। फर्जी मतदान और बड़े पैमाने पर नकदी बांटी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है और नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन रही है। सपकाल ने मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों पर इस धमकी की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका पर भी उठाया सवाल
सपकाल ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने अपने समर्थित उम्मीदवारों को निर्विरोध जिताने के लिए चुनाव अधिकारियों पर दबाव डाला। सपकाल ने कहा अध्यक्ष संविधान और सदन के संरक्षक होते हैं, लेकिन इस मामले में उनका  व्यवहार अजीब और परेशान करने वाला था।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Civic Polls: ठाणे में 32 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत पर बिफरा विपक्ष, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा और एआईएमआईएम की मिलीभगत
भाजपा और एआईएमआईएम के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए सपकाल ने कहा कि दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एआईएमआईएम को उम्मीदवार उतारने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम करार दिया। बाता दें कि भाजपा ने अकोला जिले की अकोट नगर परिषद में एआईएमआईएम और अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed