सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Maharashtra ›   Maharashtra civic Election MNS Raj Thackeray warning to UP-Bihar migrants from Mumbai Rally

BMC Poll: 'लात से मारूंगा', खुलेआम मंच से UP-बिहार के लोगों को राज ठाकरे की धमकी; हिंदी पर बिफरे मनसे प्रमुख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Mon, 12 Jan 2026 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई रैली से UP-बिहार के प्रवासियों को कड़ी चेतावनी देते हुए पीटने की धमकी दी है। साथ ही भाजपा के 'फर्जी हिंदुत्व' की भी आलोचना की।

Maharashtra civic Election MNS Raj Thackeray warning to UP-Bihar migrants from Mumbai Rally
राज ठाकरे - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित 29 निकाय में चुनाव होना है। ऐसे में मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए रविवार (11 जनवरी) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे ने यूपी-बिहार से आए लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया। इस रैली में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया था। 
Trending Videos


दरअसल, राज ठाकरे बीएमसी चुनाव को लेकर दादर स्थित शिवतीर्थ मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मराठी एकता की हुंकार भरी साथ ही राज्य की मराठी भाषा, जमीन और पहचान पर गंभीर खतरा भी जताया। इसी के साथ उन्होंने यूपी-बिहार से आने वाले लोगों को महाराष्ट्र पर हिंदी ना थोपने को लेकर भी चेतावनी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


'....तो मैं आपको लात मारूंगा', राज ठाकरे की धमकी
मंच से खुलेआम चेतावनी देते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों को महाराष्ट्र में हिंदी थोपने का प्रयास नहीं करना चाहिए। मुझे किसी भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर इसे थोपने की कोशिश करोगे तो मैं आपको लात मारूंगा। जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि यूपी-बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि हिंदी आपकी (राज्य के लोगों) भाषा नहीं है। यह लोग चारों ओर से महाराष्ट्र में आ रहे हैं और आपका हिस्सा छीन रहे हैं। अगर जमीन और भाषा चली गई, तो आप खत्म हो जाएंगे।

इसी के साथ राज ठाकरे ने इस चुनाव को मराठी मानुष का आखिरी चुनाव करार किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह मराठी मानुष का आखिरी चुनाव है। अगर उन्होंने अब कोई गलती की, तो मुंबई की लड़ाई हमेशा के लिए हार जाएंगे। उन्होंने लोगों से मराठी अस्मिता और महाराष्ट्र के लिए एकजुट होने की अपील की।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: राज ठाकरे ने भाजपा को बताया खतरा, नगर निकाय चुनाव में मराठी अस्मिता का मुद्दा कितना बड़ा?

उद्धव ठाकरे ने भाजपा के हिंदुत्व पर साधा निशाना
शिवसेना यूबीटी और मनसे की संयुक्त रैली में उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर 'नकली हिंदुत्व' का आरोप लगाते हुए निशाना साधा और कहा कि मुंबई पर मंडरा रहे खतरे के कारण ही उनका (उद्धव-राज) फिर से राजनीतिक गठजोड़ हुआ है। उद्धव ने कहा कि उन्होंने और एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने मराठी मानुष, हिंदुओं और महाराष्ट्र के लिए अपने मतभेदों को भुला दिया है। उद्धव ने आगे कहा, 'भाजपा का हिंदुत्व और राष्ट्रवाद नकली है। भाजपा एक ऐसी पार्टी बन गई है, जो राष्ट्र को पहले रखने की बजाय भ्रष्टाचार को पहले रखती है।'

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed